———–

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर साहिबाबाद से दिल्ली की ओर नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल रन किया जा रहा है। आनंद विहार और न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन जल्द ही परिचालन हेतु तैयार हो रहे हैं। गाजियाबाद रिसीविंग सब स्टेशन (आरएसएस) से 33 केवी केबल के माध्यम से इन स्टेशनों को विद्युत आपूर्ति की जा रही है। गाजियाबाद आरएसएस से दिल्ली खंड को अस्थायी रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। जल्द ही, दिल्ली सेक्शन को सराय काले खां रिसीविंग सब स्टेशन (आरएसएस) से विद्युत आपूर्ति की जाएगी, जिसका निर्माण अंतिम चरण में है। दिल्ली- मेरठ कॉरिडोर पर कुल पांच आरएसएस होंगे: सराय काले खां, गाजियाबाद, मुरादनगर, शताब्दी नगर (मेरठ) और मोदीपुरम (मेरठ)। वर्तमान में साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच नमो भारत ट्रेन संचालित हो रही है। न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक ट्रायल रन जारी है, जिससे परिचालित सेक्शन का विस्तार 54 किलोमीटर तक हो जाएगा।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।