नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी में उलझे पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए अच्छी खबर आई है. हफ्तेभर पहले ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम करने वाला पाकिस्तानी पेसर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक हो गया है. शाहीन अफरीदी पहले भी वनडे रैंकिंग में चोटी पर रह चुके हैं.
आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग बुधवार को जारी की. गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-3 पोजीशन में बदलाव हुआ है. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज को नीचे धकेलकर पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है. केशव महाराज दो पायदान फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे नंबर पर बरकरार हैं.
शाहीन अफरीदी को आईसीसी वनडे रैंकिंग में यह इनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन का मिला है. अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 12.62 की औसत से 8 विकेट झटके थे. अपने पेसर्स के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर 2-1 से हराया था.
रऊफ करियर की बैस्ट रैंकिंग में पहुंचे
हैरिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में शाहीन अफरीदी से ज्यादा विकेट लिए थे. रऊफ ने 10 बल्लेबाजों को आउट किया था. उन्हें इसका इनाम 14 पायदान की छलांग के तौर पर मिला है. वे अब 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग भी है.
बाबर आजम भी नंबर-1
शाहीन अफरीदी के नंबर-1 बनने का मतलब यह है कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कब्जा है. बाबर आजम पहले से नंबर-1 हैं. उन्होंने ताजा रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज बैटर और अपने बीच अंतराल बढ़ा लिया है.
Tags: ICC Rankings, Shaheen Afridi
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 14:54 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||