———–
गाजियाबाद के मसूरी थाना पुलिस ने डासना में एनएच-9 के किनारे चल रहे अवैध हुक्का बार का पर्दाफाश किया है। इस हुक्का बार के संचालकों ने युवाओं और किशोरों को नशे की दलदल में फंसा रखा था। सोमवार देर रात पुलिस ने कैफे में छापा मारकर दो युवकों, सचिन और इकबाल, को गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके से दो हुक्के, हुक्के की पाइप, चिलम, चारकोल हीटर, लोहे की कटोरी, पीले रंग का पैकेट, छोटी प्लास्टिक की पाइप और हुक्के में इस्तेमाल होने वाला तंबाकू बरामद हुआ।
अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर हुक्का बार चलाते थे और इससे होने वाली कमाई से अपने शौक पूरे करते थे। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में एक मोदीनगर का सचिन और दूसरा डासना का इकबाल है। पुलिस ने पांचों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और फरार तीन संचालकों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। इसके अलावा, पुलिस ने वसुंधरा सेक्टर एक में फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का भी पर्दाफाश किया और तीन महिलाओं को रेस्क्यू कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अवैध हुक्का बार और देह व्यापार पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।