Image Slider

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही एक भारतीय खिलाड़ी ने जमकर सुर्खियां बटोरी है. इंडिया ए के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ युवा ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान भी उनको मौका दिए जाने की बात कर रहे हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की उछाल भरी पिच पर ध्रुव जुरेल की तकनीक से प्रभावित टिम पेन ने उनको प्लेइंग इलेवन में मौका दिए जाने की बात कही है.

भारत ‘ए’ के खिलाफ हाल में हुई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ को कोचिंग देने वाले पेन की मौजूदगी में जुरेल ने मेलबर्न में दूसरे ‘अनौपचारिक’ टेस्ट में 80 और 68 रन की पारियां खेली. पेन ने ‘एसईएन टेसी’ पर कहा, ‘‘एक लड़का है जिसने कुछ टेस्ट मैच में भारत के लिए विकेटकीपिंग की है. तीन टेस्ट में उसका औसत 63 का है और उसका नाम ध्रुव जुरेल है.’’

जुरेल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने अब तक तीन टेस्ट में 46, 90, नबाद 39 और 15 रन की पारी खेली हैं और बल्ले से उनका औसत 63 का है. हालांकि टीम इंडिया में ऋषभ पंत की वापसी के बाद से उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला है. पेन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि आपने उसे खेलते हुए देखा है या नहीं. इस दौरे पर उसे बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद और पिछले कुछ महीनों को भारत की बल्लेबाजी जैसी रही है, उसे देखते हुए अगर वह नहीं खेलता तो हैरानी होगी.’’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत के विकेटकीपर की भूमिका निभाने की उम्मीद है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा रहे जुरेल को चार दिवसीय मैच में लगातार दो अर्धशतक जड़कर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का दावा मजबूत किया है. पेन ने कहा, ‘‘वह 23 साल का है और उसने तीन टेस्ट मैच खेले हैं. ईमानदारी से कहूं तो वह टीम कपने साथियों से अधिक स्तरीय लगा और उसने गति तथा उछाल का अच्छी तरह सामना किया जो किसी भारतीय खिलाड़ी के लिए असमान्य है.’’

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Tim paine

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||