नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से उबरकर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से टीम से बाहर चल रहे धुरंधर की वापसी होने जा रही है. रणजी ट्रॉफी में वो बंगाल की तरफ से मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलने उतरेंगे. अपनी फिटनेस के साबित कर मोहम्मद शमी का इरादा टीम इंडिया में वापसी करने का है.
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के लगभग एक साल बाद वह रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में बंगाल की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलेंगे. शमी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पहले टीम में शामिल किया गया है.
शमी इस साल की शुरुआत में टखने की सर्जरी के कारण प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर थे. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने कहा, “शमी का टीम में शामिल होना न केवल एक बड़ा प्रोत्साहन होगा, बल्कि पूरी टीम का मनोबल भी बढ़ाएगा, जो रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में पहुंचने का लक्ष्य रखती है.”
पिछले महीने शमी को भारत और न्यूजीलैंड की सीरीज के दौरान नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया था. उन्होंने शुभमन गिल और सहायक कोच अभिषेक नायर को नेट्स में गेंदबाजी की. उन्होंने घुटने पर भारी पट्टी बंधी हुई थी और गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्कल उन पर नजर बनाए हुए थे. उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया था.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 13:02 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||