Image Slider

Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


द्वारका में वसूली के लिए सब्जी विक्रेता की हत्या करवाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी की पहचान अमन सिद्दीकी (19) के रूप में हुई है। वह सब्जी विक्रेताओं से वसूली कर इलाके में अपना दबदबा बनाना चाहता था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 अक्तूबर की रात करीब 12.30 बजे बदमाशों ने सब्जी बेचकर घर आ रहे सब्जी विक्रेता समरपाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। समरपाल द्वारका मोड़ के पास सब्जी की रेहड़ी लगाते थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के नारकोटिक्स सेल ने मामले की छानबीन शुरू की।

निरीक्षक सुभाष चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। पुलिस ने बदमाश के भागने की दिशा में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालते हुए आरोपी प्रशांत (18) को मोहन गार्डन इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद कर ली।

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि अमन के कहने पर उसने वारदात को अंजाम दिया है। वह सब्जी विक्रेताओं से पैसे ऐंठना चाहता था और इलाके में अपना दबदबा बनाना चाहता था। इसके लिए अमन ने प्रशांत को सब्जी विक्रेता को गोली मारने के लिए राजी किया था। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अमन की तलाश शुरू की। तकनीकी निगरानी की मदद से पुलिस ने मुख्य आरोपी अमन सिद्दीकी (19) को गिरफ्तार कर लिया।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||