नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आमने-सामने हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. इससे खफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब आईसीसी की शरण में है. अब यह वक्त बताएगा कि इन दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला कब होगा. लेकिन इतना तय है कि जब भी होगा, जबरदस्त ही होगा. इतिहास गवाह है कि जब-जब दोनों टीमें टकराई हैं, रोमांचक मुकाबला भी हुआ है और उससे कई किस्से भी निकले हैं. एक ऐसा ही किस्सा सुनील गावस्कर ने जावेद मियांदाद का सुनाया, जिसमें पाकिस्तानी बैटर ने भारतीय गेंदबाजी की तुलना कुत्ते से कर दी थी.
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने जावेद मियांदाद का यह किस्सा ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में सुनाया. गावस्कर इस कार्यक्रम में वीरेंद्र सहवाग के साथ आए. शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने भी उनका साथ दिया. गावस्कर ने इस दौरान बेंगलुरू टेस्ट मैच का एक किस्सा सुनाया, जिसमें जावेद मियांदाद बैटिंग कर रहे थे. हालांकि, गावस्कर ने उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया, जो उस वक्त गेंदबाजी कर रहे थे.
मियांदाद को पता था कि मनोवैज्ञानिक बढ़त कैसे लेनी है
सुनील गावस्कर ने बताया, ‘जावेद मियांदाद बैटिंग कर रहा था. वह बहुत ही शातिर बल्लेबाज था और जानता था कि विरोधी टीम पर मनोवैज्ञानिक बढ़त कैसे लेनी है. उस मैच में भारतीय टीम में एक बेहतरीन स्पिनर की वापसी हुई थी. पिच से टर्न मिल रही थी और मियांदाद को पता था कि अगर इस स्पिनर ने लाइन-लेंथ पकड़ ली तो वह पूरे पाकिस्तान को परेशान कर सकता है. भारतीय स्पिनर को जब कुछ देर विकेट नहीं मिला तो उसने राउंड द विकेट की बजाय ओवर द विकेट बॉलिंग करनी शुरू कर दी.’
अचानक भो-भो करने लगे जावेद मियांदाद
सुनील गावस्कर ने जो किस्सा सुनाया, उसकी असली बात अब सामने आती है. सनी कहते हैं, ‘मियांदाद ने स्वीप और ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद फील्डर के हाथों में जा रही थी. रन नहीं बन रहे थे. इससे परेशान जावेद ने तय किया कि वह अब बैट से खेलेगा ही नहीं. बस पैड से गेंद रोक देगा. उसने दो-तीन गेंदें पैड से रोकी. इसके बाद अचानक भो-भो की आवाज करने लगा. अगली दो-तीन गेंद खेलने के बाद हर बार वह भो-भो की आवाज निकालता. इस पर हमारे कीपर किरमानी ने मुझसे पूछा- ये क्या हो रिया है. मैंने जवाब दिया- जावेद ने शुरू किया है. वही खत्म करेगा.’
अंपायर ने पूछा- ये क्या हो रहा है
सुनील गावस्कर ने कहा कि यह मामला जल्दी खत्म भी हो गया क्योंकि जावेद की इस हरकत से अंपायर भी परेशान हो रहे थे. ओवर खत्म होने पर अंपायर जावेद के पास गए और पूछा कि ये क्या कर रहे हो. ये भो-भो क्या है. इस पर जावेद ने कहा कि अरे भो-भो नहीं करूं तो क्या करूं. कुत्ते जैसी मेरी टांग पकड़ा है. इधर (सामने) बॉल करने को बोल ना…’ भारतीय दिग्गज ने कहा कि इसके साथ ही जावेद मियांदाद यह किस्सा खत्म हो गया.
Tags: India Vs Pakistan, Javed Miandad, Sunil gavaskar, Team india
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 16:45 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||