Image Slider

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार

Updated Mon, 11 Nov 2024 11:38 AM IST

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले के आरोपी बिभव कुमार ने अपने खिलाफ दायर चार्जशीट के संज्ञान को चुनौती देते हुए एक पुनरीक्षण याचिका दायर की है।


Swati Maliwal Assault Case Bibhav Kumar filed a review petition

विभव कुमार, स्वाति मालीवाल
– फोटो : PTI/AAP



विस्तार


आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामले में आरोपी बिभव कुमार ने हाल ही में अपने खिलाफ दायर चार्जशीट के संज्ञान को चुनौती दी है। उन्होंने कोर्ट में एक पुनरीक्षण याचिका दायर की है। फिलहाल, अभी उनका मामला तीस हजारी कोर्ट में लंबित है।

स्वाति मालीवाल से मारपीट का है आरोप

 स्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए रहे बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। मालीवाल ने शिकायत में कहा था कि जब वह 13 मई को सीएम आवास में अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचीं थी तो बिभव ने उनके साथ मारपीट की।

मालीवाल की शिकायत पर पुलिस ने बिभव कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना था कि बिभव कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। बिभव ने जमानत के लिए 27 मई को ट्रायल कोर्ट का रुख किया, लेकिन वहां से जमानत खारिज होने के बाद सत्र न्यायालय में अपील की। वहां से भी निराशा के बाद बिभव ने हाईकोर्ट का रुख किया, लेकिन हाईकोर्ट ने भी बिभव को राहत देने से इनकार कर दिया। अब हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बिभव ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||