Image Slider

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका ने भारत से दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है. पहला टी20 मैच बुरी तरह से हारने वाले मेजबान दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने दूसरे टी20 मैच में भारतीय बैटर्स को खासा परेशान किया. अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारतीय बैटर बुरी तरह फेल रहे, जिसके चलते टीम 6 विकेट पर 124 रन ही बना सकी. दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद एक ओवर बाकी रहते 3 विकेट से मैच जीत लिया.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार को खेला गया. अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. उन्होंने पहले मैच में भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन तब भारत ने 200 रन से बड़ा स्कोर टांग दिया था. दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने अपने कप्तान का मान रखते हुए भारतीय टीम को लगातार झटके दिए.

मार्को यानसेन ने पिछले मैच में शतक जमाने वाले संजू सैमसन को खाता भी नहीं खोलने दिया. भारत के दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव 4-4 रन बनाकर आउट हुए. महज 15 रन पर तीसरा विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया को तिलक वर्मा (20), अक्षर पटेल (27) और हार्दिक पंड्या (39) ने 124 के स्कोर तक पहुंचाया.

125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही. मेजबान टीम एक समय 66 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएत्जी ने आखिरी ओवरों में कमाल की बैटिंग करते हुए भारत से मैच छीन लिया. स्टब्स ने एक छोर संभाला, जबकि दूसरे छोर पर कोएत्जी ने ताबड़तोड़ बैटिंग की.

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए एक समय 26 गेंद में 39 रन बनाने थे और उसके तीन विकेट बाकी थे. मैच बराबरी का लग रहा था. लेकिन गेराल्ड कोएत्जी ने तूफानी पारी खेलकर भारत से मैच छीन लिया. उन्होंने 9 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए और मैच अपनी टीम के नाम कर दिया. ट्रिस्टन स्टब्स दूसरे छोर पर 41 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके. लेकिन बैटर्स के खराब खेल के चलते उनका बेहतरीन प्रदर्शन भी भारत को मैच नहीं जिता सका.

Tags: India vs South Africa, South africa, Team india, Varun Chakravarthy

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||