-मेरठ मंडल की कमिश्नर ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, बैठक भी की
गाजियाबाद। मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र बनने से वंचित न रहे। निर्वाचन कर्मियों के कार्यों की गुणवत्ता जांच व निरीक्षण भी करें। रविवार को मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे.का कलेक्ट्रेट में पहुंचने पर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। मंडलायुक्त मेरठ रोल प्रेक्षक ने डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में 1 जनवरी 2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंडलायुक्त को जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान ईआरओÓ एस, एईओरओÓएस, सुपरवाइज और बीएलओÓएस द्वारा कराए एवं किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण संबंधित सभी कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ही कराए जा रहे हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह समय-समय पर अपने अधीनस्थ कर्मियों के कार्यों की गुणवत्ता जांच व निरीक्षण भी करें। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी इस विषय पर ध्यान दें कि मतदाता सूची में अधिक से अधिक सुधार हो। हमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र बनने से छूट न जाएं। बीएलओÓएस एवं उनके सहयोगी जनपद के प्रत्येक वासी को सूचित करें कि मतदाता पहचान पत्र बनवाएं। उन्हें यह जानकारी भी दी जाए कि यह सेवा ऑनलाइन भी है,जिससे वह बहुत ही सुगमता से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते है। इसके साथ ही स्थान परिवर्तन व नाम कटवा भी सकते हैं। उन्होने सभी सुपरवाईजरों एवं एईआरओÓएस को निर्देशित किया कि वह इस बात का ध्यान रखे कि उनकी टीम द्वारा सही कार्य किया जा रहा है या नहीं। इसके लिए उक्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करें और संपर्क सूत्रों के माध्यम से मतदाताओं से भी जानकारी प्राप्त करें।
बैठक के बाद मंडलायुक्त ने रिजर्व पुलिस लाइन मॉर्डन स्कूल में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण बने बूथ का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बीएलओ से वार्ता करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मतगणना स्थल गोविंदपुरम अनाज मंडी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों को मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना दिवस पर आवागमन,सुरक्षा, आम जन सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन, जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम एल/ए विवेक मिश्रा, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम मोदीनगर डॉ. पूजा गुप्ता, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, एसडीएम लोनी राजेन्द्र शुक्ला, एसडीएम न्यायिक चन्द्रेश कुमार, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता रामराजा, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, तहसीलदार सदर रवि कुमार सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद में 3 तहसील, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या-5
बैठक में मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि जनपद में 3 तहसील हैं, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या-5 हैं और एक आंशिक धौलाना है। लोकसभा क्षेत्र एक है। इसमें मतदान केंद्र-853 व मतदेय स्थलों की संख्या 3224 है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की संख्या 5 व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की संख्या 26 है। जनपद की कुल जनसंख्या (प्रोजेक्टेड पोपुलेशन-2024 के अनुसार-46,92,725 हैं, जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 29,19069 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या-16,12,560, महिला मतदाताओं की संख्या 13,06318 है। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या-191,कुल सर्विस मतदाताओं की संख्या-3389,दिव्यांग मतदाताओं की संख्या-15712, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या-18273 है। जबकि 85 से ऊपर की आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या-12301 है। जनपद का जेंडर रेशियो 810 है और जनपद का ईपी रेशियो 61.80 प्रतिशत हंै।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम:
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तारीख 1 जनवरी 2025 के आधार पर गाजियाबाद विधानसभा सीट उप चुनाव की घोषणा हो जाने के कारण उक्त विधानसभा को छोड़कर) अन्य विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर और दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक है। जबकि विशेष अभियान 9 नवंबर,10 नवंबर, 23 नवंबर,24 नवंबर एवं दावे और आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर तक होगा। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को होगा। चारों विधानसभाओं में 24 अक्टूबर 2024 तक मतदाता सूची में पुरूष मतदाता-12,91,279, महिला मतदाता-10,44049 व किन्नर मतदाता 155 हैं। चारों विधानसभा में कुल 23,35,483 मतदाता हैं। जिनके लिए 728 मतदान केन्द्र व 2713 मतदान स्थल हैं। उक्त कार्य को संपन्न कराने के लिए 2713 बीएलओ, 228 सुपरवाईजर और 22 एईआरओ हैं।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में कार्यवाही
निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में यह कार्रवाई की जानी है। प्रत्येक पदाभिहित स्थल (मतदान केंद्र) पर पूर्ण पुनरीक्षण की भांति पदाभिहित अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात:10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। जिससे जनता को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। प्रत्येक मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य की प्रति पदाभिहित अधिकारी को जन सामान्य को दिखाने के लिए उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक मतदेय स्थल पर पर्याप्त संख्या में फार्म-6,6ए, 7 एवं 8 उपलब्ध रहेंगे। पदाभिहित अधिकारी फार्म प्राप्त करते समय यह सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित व्यक्ति अपने निवास तथा 18 से 25 आयु वर्ष की आयु के व्यक्तियों ने आयु संबंधी प्रमाण-पत्र फार्म-6 के साथ संलग्न किया है या नहीं। फार्म पर यथा निदृष्टि स्थान पर हस्ताक्षर आदि किए है। मतदेय स्थलों पर नाम जोडऩे के लिए फार्म-6 आदि की लिए पदाभिहित अधिकारी निर्धारित प्रारूप पर प्राप्ति रसीद संबंधित व्यक्ति को अवश्य देंगे। इसमें राजनैतिक दलों के सहयोग की आवश्यकता होगी। राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण के कार्य में उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के लिए आयोग द्वारा बूथ लेविल एजेंट की व्यवस्था बनाई गई है, ताकि उन्हें जनता तथा बीएलओ को सहयोग करने का पूरा मौका मिल सके। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार बूथ लेविल एजेंट द्वारा एक बार में 10 फार्म तथा दावे और आपत्तियों को प्राप्त करने की अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कराए जा सकते हैं।
जनपद की विधानसभा के ईआरओÓएस में लोनी-53 के ईआरओ राजेन्द्र कुमार शुक्ला है। यहां 4 एईआरओÓएस,40 सुपरवाईजर व 530 बीएलओÓएस हैं। पुरूष मतदाता-2,88,709, महिला मतदाता 2,32,500,किन्नर मतदाता 41,कुल मतदाता 521250 हैं। मुरादनगर विधानसभा के ईआरओ चन्द्रेश कुमार सिंह हैं। इसमें 4 एईआरओÓएस, 43 सुपरवाईजर व 522 बीएलओÓएस हैं। इसमें पुरूष मतदाता 2,44,861,महिला मतदाता 2,08292, किन्नर मतदाता 26, कुल मतदाता 4,53,179 हैं। साहिबाबाद विधानसभा के ईआरओ अरूण दीक्षित हैं।इसमें 8 एईआरओÓएस, 98 सुपरवाईजर व 1139 बीएलओÓएस हैं। इसमें पुरूष मतदाता 5,80,193,महिला मतदाता 4,51,235,किन्नर मतदाता 59, कुल मतदाता 1031487 हैं। मोदीनगर विधानसभा की ईआरओ डॉ.पूजा गुप्ता हैं,इसमें 4 एईआरओÓएस,36 सुपरवाईजर व 387 बीएलओÓएस हैं। इसमें पुरूष मतदाता 1,77,516,महिला मतदाता 1,52002,किन्नर मतदाता 29,कुल मतदाता 329567 हैं। इसके अलावा आंशिक विधानसभा धौलाना के एईआरओÓएस सौरभ सिंह, नायब तहसीलदार सीलिंग व शशी वाष्र्णेय जिला कार्यक्रम अधिकारी हैं। इसमें 11 सुपरवाईजर व 135 बीएलओÓएस हैं। इसमें पुरूष मतदाता-67122, महिला मतदाता 54813, किन्नर मतदाता 7, कुल मतदाता 121942 हैं। इस प्रकार गाजियाबाद शहर विधानसभा को छोड़कर आंशिक विधानसभा धौलाना सहित कुल 728 मतदान केंद्र व 2713 मतदान स्थल हैं। इसके साथ ही पुरूष मतदाता 13,58401,महिला मतदाता 10,98862,किन्नर मतदाता 162, कुल मतदाता 24,57,425 हैं।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||