12th Class Student Dies After Being Hit By Canter In Faridabad – Amar Ujala Hindi News Live
Image Slider
{“_id”:”6730b69c7b023a4c7f0553f2″,”slug”:”12th-class-student-dies-after-being-hit-by-canter-in-faridabad-2024-11-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बुझ गया चिराग: कैंटर की चपेट में आने मौत 12वीं कक्षा के छात्र की मौत, मम्मी-पापा का इकलौता था दीपेंद्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदाबाद
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 10 Nov 2024 07:05 PM IST
फरीदाबाद जिले में घर से ट्यूशन जा रहे 12वीं कक्षा के छात्र की कैंटर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
बीके अस्पताल के शवगृह के बाहर गमगीन खड़े परिजन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पल्ला इलाके में घर से ट्यूशन जा रहे 12वीं कक्षा के छात्र की कैंटर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। कैंटर का पहिया छात्र के सिर व सीने के ऊपर से गुजर गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने परिवार को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
न्यू तिलपत निवासी मनोज भारद्वाज ने बताया कि रविवार को वह नोएडा गए थे। उनके दो बच्चे हैं, जिसमें बेटा दीपेंद्र (17) घर से स्कूटी लेकर ट्यूशन के लिए निकला था। कुछ समय के बाद उनको सूचना मिली कि उनके बेटे का पल्ला एरिया में एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद परिवार के लोग बीके अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि उनके बेटे की मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद उनको पता चला कि पल्ला इलाके में तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर ने उनके बेटे की स्कूटी को टक्कर मार दी है। इसके बाद कैंटर का पहिया उनके बेटे के सिर व छाती के ऊपर से गुजर गया।
मनोज भारद्वाज ने बताया कि दीपेंद्र उनका इकलौता बेटा था। उनकी एक बेटी है। कैंटर चालक को वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पल्ला थाना प्रभारी रणबीर सिंह के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। चालक कैंटर को छोड़कर भाग चुका था। मृतक छात्र का पोस्टमार्टम करा कर उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मनोज की न्यू तिलपत कॉलोनी में परचून की दुकान है।