गाजियाबाद। जनपद में एचआईवी के संवेदनशील क्षेत्रों में 10 जागरूकता स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन,जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.अनिल कुमार यादव आदि अधिकारियों के साथ संचालन और क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों तथा जनपद में एचआईवी,एड्स की रोकथाम और जन जागरूकता के लिए एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में माइग्रेटरी पॉपुलेशन अधिक होने के कारण एचआईवी,एड्स बीमारी से ग्रसित होने की संभावना अधिक होती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और एचआईवी/ एड्स रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा नामित किए गए हैं।
टीआई,एनजीओ को आगामी सप्ताह में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की जांच करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही यूपीएसएसीएस की गाइडलाइन के अनुसार दिए गए लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक माह प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराए, जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन को निर्देश दिए कि जनपद में एचआईवी/एड्स बीमारी की रोकथाम में लगे एनजीओ के कार्यों तथा उनकी रिपोर्टिंग एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में लगने वाले स्वास्थ शिविरों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नामित कर इनकी प्रत्येक माह की रिपोर्ट रिव्यू कराए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी एनजीओ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देशित किया कि माइक्रो प्लान बनाकर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार यादव ने विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों, समाजसेवी सुभाष गुप्ता, मीडिया प्रतिनिधि के रूप में अमर उजाला के वरिष्ट पत्रकार आशुतोष यादव, दिशा के प्रतिनिधियों तथा एनजीओ, टीआई के प्रतिनिधियों का धन्यवाद प्रकट करते हुए जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि जो निर्देश दिए गए है, उनका शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||