Image Slider

-पुलिस की छापेमारी में होटलों में मची भगदड़
-आपत्तिजनक हालत में मिले तीन जोड़े, संचालिका समेत छह गिरफ्तार

गाजियाबाद। विजय नगर पुलिस ने होटलों में एक बार फिर होटल मालिकों की मिलीभगत से देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। एक सूचना पर शनिवार को पुलिस टीम ने छापेमारी कर दो ओयो होटलों से तीन युवतियों को रेस्क्यू किया। उनके साथ आपत्तिजनक हालत में मिले 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों होटलों को सीज कर दिया है।
नगर क्षेत्र में होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे पर डीसीपी (सिटी) राजेश कुमार का डंडा चलना शुरू हो गया है। पूर्व में भी डीसीपी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आठ युवतियों को रेस्क्यू करते हुए आठ लोगों को बजरिया के होटलों से गिरफ्तार किया गया था। क्षेत्र में अपराधियों की कमर तोड़ने के साथ अवैध रूप से होटल में देह व्यापार का धंधा करने वाले होटल संचालकों पर भी डीसीपी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।

एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि विजयनगर क्षेत्र के होटल स्टे इन और होटल ड्रीम एम्पायर में शनिवार को देह व्यापार की जानकारी मिलने पर छापा मारा गया था। पुलिस को देखते ही होटल में भगदड़ मच गई। अंबेडकर नगर स्थित दोनों होटलों में छापेमारी के दौरान तीन जोड़े आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं। दोनों होटलों के कमरों और रिसेप्शन से आपत्तिजनक सामान भी जब्त किए गए हैं। एसीपी के मुताबिक पूछताछ पर पता चला कि होटल मालिक पैसे लेकर देह व्यापार करा रहे थे। पकड़े ग्राहक लड़कियां अपने साथ भी लाते हैं और यदि वह डिमांड करें तो होटल मालिक की ओर से लड़कियां भी उपलब्ध कराई जाती थीं। होटल से मिलीं तीन महिलाओं को रेस्क्यू कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है, जबकि दोनों होटलों के संचालकों समेत छह को गिरफ्तार किया गया है।

होटल स्टे इन की संचालिका स्वाति कटारिया नाम की महिला है। एसीपी ने बताया कि होटल ड्रीम एंपायर का मालिक डूंडाहेड़ा के कृष्णा वाटिका में रहने वाले अजब सिंह पुत्र हरकेश, होटल स्टे इन की संचालक शिवपुरी निवासी स्वाति कटारिया पुत्री सुरेश कुमार, उसका मैनेजर मेरठ के परतापुर निवासी मोहित पुत्र रणवीर, मो. नाजिर पुत्र मो. सलीम, गौतमबुद्ध नगर के सदन्नापुर निवासी आकाश पुत्र राकेश और जारचा निवासी पवन पुत्र हरवीर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों के साथ मिली कुछ महिलाओं को आरोपित अपने साथ लेकर आए थे तो कुछ को होटल मालिकों ने आरोपितों के कहने पर बुलाया था। दोनों होटल को सीज कर दिया गया है। इन मामलों में होटल मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

राजेश कुमार
डीसीपी (सिटी)

वहीं डीसीपी (सिटी) राजेश कुमार का कहना है कि होटलों की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए है कि प्रतिदिन अभियान चलाकर होटलों की जांच की जाए। अगर किसी के भी क्षेत्र में देह व्यापार के धंधे में पुलिस की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं होटलों मालिकों को भी चेतावनी दी गई है कि होटलों का संचालन नियमानुसार करें, अगर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई में बिल्कुल भी देरी नहीं होगी।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||