Image Slider

-सीडीओ ने विकास भवन में 45 खेल शिक्षकों को सम्मान पत्र दें किया सम्मानित

गाजियाबाद। खेलों में प्रतिभाओं को निखारने के लिए सभी खेल शिक्षकों को गुरू द्रोणाचार्य एवं सामाजिक कार्य के यशभारती पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शुक्रवार को विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में खेल शिक्षकों एवं प्रखर समाजसेवियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गुरु द्रोण के रूप में खिलाडिय़ों को तैयार करने वाले गाजियाबाद के 45 खेल शिक्षकों को सम्मान पत्र अलंकृत कर गौरवान्वित किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव,जिला व्यायाम शिक्षक डॉ. राजकुमार, कार्यक्रम सहयोगी काजल छिब्बर साथी फाउंडेशन व रेडिको खेतान और सो-जीत इंडिया ब्रह्मपाल सिंह ने मेधावी शिक्षक नीरव शर्मा को जीत विद्या रत्न-2024 व सामाजिक कार्योंं में मंच संचालन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संयोजन के लिए पूनम शर्मा को यश भारती गाजियाबाद-2024 सम्मान से सम्मानित किया।

इनके अलावा जिला ओलिंपिक संघ के सचिव नरेंद्र शर्मा, आचार्य डॉ. यश पाराशर योगासन, जिला उप क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई जूडो, अनिल कौशिक एयर राइफल (शूटिंग), बीएल बत्रा बैडमिंटन, डा. एसएस सूरी क्रिकेट, ऋचा सूद एथलेटिक्स, अशोक चॉकबाल, राहुल गौतम ड्रॉपबाल, विभोर खरे टेबल टेनिस, विक्रम सिंह (तीरंदाजी), एथलेटिक्स, विकास कश्यप योगासन,संजीव कुमार स्कैटिंग,सचिन कुमार खो-खो, जुगेश वर्मा नेटबाल, अंजू भारती कराटे, वजय सिंह तेवतिया बास्केटबॉल, सुभाष पांचाल वालीबॉल, अंकित कुमार कुश्ती, श्याम सिंह रावत ताइक्वांडो, राहुल शर्मा हैंडबॉल, सुधीर कुमार मिक्स नेटबॉल, सुमित कुमार थ्रो-बॉल, प्रीति सिंह एथेलेटिक्स, अतुल कुमार शूटिंग बॉल, रामफूल जिला स्काउट मास्टर, राजन कुमार बॉक्सिंग, वेद कुमार तीरंदाजी, इशान्त त्यागी फुटबॉल, प्रदीप चौधरी चोक-

बॉल, बलराज कबड्डी,सुरभी खो-खो,सुमन जूडो,गौरव चौधरी योगा, श्याम सिंह जिला संगठन आयुक्त स्काउट, राकेश कुमार शर्मा (सचिव) हॉकी, सुधा जिला गाइड कैप्टन, राकेश (ग्राउन्ड मैन) महामाया स्टेडियम, विपिन शर्मा वालीबॉल, ऋचा बल्लभ खुलबै, अध्यक्ष बधिर क्रिकेट एसोसिएशन को गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ब्रह्मपाल सिंह एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर परिकल्प केयर लिमिटेड,काजल छिबर संस्थापिका साथी फाउंडेशन, अमर सिन्हा सीओ रेडिको खेतान को सम्मान पत्र से अलंकृत किया गया। सीडीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम को प्रतिवर्ष 29 अगस्त खेल दिवस पर जनपद स्तर पर अर्जुन पुरस्कार व गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाएगा व पाककला में बेसिक में रसोइया ग्राउंड में काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||