दिवाली के समय लोग सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स और पूजा-पाठ की सामग्री खरीदते हैं। मिट्टी के दीयों की भी खूब बिक्री होती है। लेकिन इस साल दिवाली के महीने में उत्तर प्रदेश के लोगों के पैसे कुछ और ही खरीदने में खर्च हुए। अक्टूबर के महीने में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री हुई। आंकड़ों के अनुसार, इस साल अक्टूबर में यूपी में करीब 38 हजार करोड़ रुपये की शराब बेची गई। इसमें सबसे अधिक बिक्री राजधानी लखनऊ में हुई, जहां लोगों ने 197.29 करोड़ रुपये की शराब खरीदी। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि इस साल अक्टूबर में शराब की बिक्री ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
प्रयागराज में शराब बिक्री का नया रिकॉर्ड
दिवाली के महीने में जहां लोग साफ-सफाई और पूजा-पाठ में व्यस्त थे, वहीं उत्तर प्रदेश के लोग शराब पीने में व्यस्त रहे। यूपी में हुई बंपर शराब बिक्री के बीच प्रयागराज में कई रिकॉर्ड टूट गए। यहां से सरकार को कभी भी सौ करोड़ रुपये का राजस्व नहीं मिला था, लेकिन इस साल अक्टूबर में प्रयागराज से सरकार को 104 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। यह दर्शाता है कि यूपी के लोग शराब खरीदने और पीने में कितना आगे हैं। प्रयागराज का यह रिकॉर्ड यूपी में शराब बिक्री के नए आयाम को दर्शाता है।
पिछले साल के मुकाबले बंपर सेल
पिछले साल अक्टूबर के महीने में उत्तर प्रदेश में 3326 हजार करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई थी, वहीं इस साल इसमें 471 करोड़ रुपये की वृद्धि देखी गई। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि यूपी में शराब की खपत लगातार बढ़ रही है। सावन के महीने में ही इस राज्य में शराब की बिक्री में कमी देखी जाती है, वरना सालभर यहां शराब की करोड़ों बोतलें बिकती हैं। यह स्थिति न केवल राज्य सरकार के राजस्व में इजाफा करती है, बल्कि समाज में शराब की बढ़ती खपत को भी दर्शाती है।
समाज और सरकार के लिए चिंताजनक संकेत
दिवाली के महीने में रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री सरकार के लिए एक तरफ जहां राजस्व में वृद्धि का संकेत है, वहीं दूसरी तरफ समाज के लिए यह एक चिंताजनक संकेत भी है। यह दर्शाता है कि लोग पारंपरिक पर्वों के स्थान पर अपने पैसे शराब पर खर्च कर रहे हैं। यह स्थिति सरकार और समाज दोनों के लिए विचारणीय है कि इस प्रवृत्ति को कैसे रोका जाए और लोगों को पारंपरिक और सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल करने के लिए प्रेरित किया जाए।
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।