पूर्व विकेट कीपर सबा करीम ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा है कि ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी 100 साल में 1 बार आते है और बार बार अपनी धमक का एहसास कराते रहते है . सबा कहते है कि इस सीरीज के दौरान तीन अलग तरह की पिचों पर तीनों मैच खेले गए . बैंगलुरु में पिच सीम कर रही थी तो पुणे और मुंबई में गेंद स्पिन कर रही थी . हर पिच पर दुनिया के बड़े बड़े बल्लेबाज परेशान थे सिवाए एक के. और वो बल्लेबाज था ऋषभ पंत .चोट लगने के बाद वापसी और फिर जिस तरह की बल्लेबाजी ऋषभ ने की वो कोई कर नहीं सकता.
पंत के प्लान के मुरीद हुए सबा करीम
पिच चाहे सीम हो रहा हो या स्पिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला ना रुकाना थमा . पंत ने सीरीज की 6 पारियों में 43.50 की औसत से 261 रन बनाए. उन्होंने दो बार 60 से अधिक रन की पारी खेली और एक बार 99 पर आउट हुए. मुंबई टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतक जमाए. पहली पारी में पंत ने 60 और दूसरी पारी में 64 रन बनाए. पंत ने स्पिनर के खिलाफ अपने मजबूत डिफेंस और फुटवर्क से सभी का दिल जीता. हलांकि मुंबई मैच के बाद पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है और बताया है कि जीवन में बुरा दौर आता है ताकि वो हमें अच्छे समय के लिए तैयार कर सके.पंत ने लिखा, जीवन सीजनों की एक सीरीज है. जब आप हताश हो तो याद रखिए जीवन में तरक्की अलग-अलग समय चक्रों में होती है. बुरे समय को अपनाए, ऐसा जानते हुए कि ये आपको अच्छे समय के लिए तैयार कर रहा है.
ऐजाज पटेल भी हुए पंत के कायल
सबा करीम की तरह किवी स्पिनर भी पंत के कायल हो कर न्यूजीलैंड रवाना हुए. न्यूज 18 से बातचीत में पटेल ने पंत के बारे में कहा कि ऋषभ पंत क्रीज पर होते हैं, तो हर कोई डर जाता है. पटेल से यह भी पूछा गया कि क्या कीवी टीम ने सीरीज में कुछ भारतीय बल्लेबाजों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी . तब उन्होंने बताया कि इस सूची में सबसे ऊपर का नाम पंत का था. कुल मिलकर हर टेस्ट सीरीज में पंत कोई ना कोई ऐसा प्रभाव छोड़ रहे है जिसकी चर्चा होती रहती है फिर वो चाहे गाबा टेस्ट हो या मुंबई .
Tags: Rishabh Pant, Rohit sharma, Saba karim, Team india
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||