भोजपुर पुलिस ने गांव नहाली की ग्राम प्रधान पूनम रानी और उनके पति कामिल खां पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि कामिल खां पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि उसकी पत्नी पूनम रानी भी गैर कानूनी गतिविधियों में उसका साथ देती है। दोनों ने खाली प्लॉटों को कब्जा कर उन्हें बेचने का काम किया है।
पुलिस ने बताया कि कामिल और पूनम रानी ने गैर कानूनी तरीके से प्लॉटों पर कब्जा कर उन्हें मोटी रकम वसूलने या फर्जी कागजात बनाकर बेचने का काम किया है। इस गतिविधि के लिए उन्होंने एक गैंग बनाया हुआ था। पहले भी दोनों पर कूटरचित कागजों के आधार पर प्लॉट बेचने के मामले में जेल जा चुके हैं। कामिल के खिलाफ 12 मुकदमे और पूनम रानी के खिलाफ भोजपुर थाने में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।