———–

वसुंधरा सेक्टर-11 में ठगों ने रुपये को दोगुना करने का झांसा देकर रिटायर्ड आईईएस अधिकारी एसपी सिंह और उनकी पत्नी कुमुद सिंह से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की ठगी की। ठगी का पता चलने पर कुमुद सिंह ने एंटी फ्रॉड सेल में शिकायत की, जिसके बाद इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।   कुमुद सिंह ने बताया कि आरोपियों ने एक जनवरी 2018 से 31 अगस्त 2024 तक उनके पति को रुपये दोगुना करने का झांसा देकर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये ठग लिए। आरोपियों ने जमीन बिकवाकर उनके हिस्से में आए एक करोड़ रुपये के अलावा मकान और बेटी की शादी के लिए रखे गहने गिरवी रखवाकर और घर की नकदी भी हड़प ली। पीड़ित ने रिश्तेदारों से भी लाखों रुपये उधार लिए। इस दौरान आरोपियों ने निजी खर्चों के लिए भी पीड़ित दंपती से लाखों रुपये लिए।   पीड़ित ने बताया कि ठगों से संपर्क 2018 में इंडोनेशिया में रहने वाले प्रवीण के माध्यम से हुआ था। प्रवीण ने एसपी सिंह के नाम पर एक फर्म बनवाई और फर्म के नाम पर निवेश कराते हुए छह साल में साढ़े तीन करोड़ रुपये ठग लिए। एसपी सिंह को रुपये दोगुना करने का झांसा दिया गया था। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।   ———- 🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।