Image Slider

-ट्रेनों, प्लेटफार्म में चेकिंग के साथ यात्रियों को किया जागरूक
-त्योहारों की भीड़ को लेकर जीआरपी व आरपीएफ ने स्टेशनों और ट्रेनों में बढ़ाई सुरक्षा बढ़ाई

गाजियाबाद। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा छठ पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अलर्ट जारी कर दिया हैं। जिसके बाद गाजियाबाद राजकीय पुलिस (जीआरपी) एवं रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीमें भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं। जो संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ट्रेनों में चेकिंग कर रही हैं। यहीं नहीं, यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा हैं। छठ पूजा के चलते सभी जीआरपी प्रभारियों से रेलवे स्टेशनों और जंक्शन पर सघनता बरतने के आदेश दिए हैं। इसके बाद क्विक रिस्पांस टीम का गठन कर अभियान चला रहे हैं। जीआरपी की क्यूआरटी टीम और आरपीएफ ने बम निरोधक दस्ते एवं डाग स्क्वायड के साथ चेकिंग कर रही है। सीओ जीआरपी सुदेश कुमार गुप्ता ने बताया छठ पूजा को लेकर अलर्ट जारी किया गया।

सोमवार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक, एसी आरपीएफ शंकर सिंह गर्ब्याल, आरपीएफ प्रभारी यशवंत सलूजा और बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वायड टीम के साथ ट्रेनों के अलावा सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, पार्सल कार्यालय, आरक्षण कार्यालय आदि जगह चेकिंग की जा रही है। यात्रियों से संदिग्धों पर नजर रखने और इसकी सूचना जीआरपी को देने की अपील भी की जा रही है। किसी भी प्रकार की घटना होने पर 139 के अलावा अन्य हेल्पलाइन नंबरों पर तत्काल सूचना देने के लिए भी बताया जा रहा है। त्योहार पर संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया है। छठ को लेकर इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा। रेल यात्रियों, कुलियों, वेंडरों तथा प्राइवेट वाहन के ड्राइवरों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्हें बताया गया कि ट्रेन में सफर के दौरान ट्रेन की छत एवं पायदान पर सफर नहीं करे, अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग नहीं करे, सफर के दौरान अधिकृत वेंडर से ही सामान खरीदने, किसी अपरिचित से खाने-पीने का सामान न लें, नहीं तो नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो सकते हैं।

सफर के दौरान किसी भी लावारिस वस्तु को अपने हाथ न लगाये, तत्काल इसकी सूचना रेल प्रशासन, राजकीय रेल पुलिस या रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दे। सीओ ने कहा यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम यात्रियों से सतर्क रहने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हमारे कर्मियों के साथ सहयोग करने का आग्रह करते हैं। दुर्घटनाओं और अपराधों को रोकने के लिए, रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक व्यापक सुरक्षा सलाह जारी की। साथ ही कहा है कि ट्रेनों या स्टेशनों पर किसी भी ज्वलनशील वस्तुओं या संदिग्ध वस्तुओं या व्यक्तियों के दिखने पर तुरंत आरपीएफ/जीआरपी कर्मियों या रेलवे अधिकारियों को सूचित करें। वे अपने कीमती सामान को पास रखें। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए डिजिटल भुगतान का विकल्प चुनें और सुनिश्चित करें कि बच्चों के साथ हमेशा वयस्क हों, घोषणाओं पर ध्यान दें और रेलवे कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||