टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त होने की वजह से साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं गए हैं. उनकी जगह पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. इस दौरे पर भारतीय टीम को चार टी20 मुकाबला खेलना है. पहला मैच 9 नवंबर को किंग्समीड में खेला जाना है. दूसरा मुकाबला 10 तारीख को सेंट जार्ज ओवल में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मैच सुपरस्पोर्ट पार्क में होना है जबकि आखिरी मुकाबला वान्डेरर्स स्टेडियम में होगा.
टी20 सीरीज का कार्यक्रम:
पहला टी20: 8 नवंबर, किंग्समीड
दूसरा टी20: 10 नवंबर, सेंट जार्ज ओवल
तीसरा टी20 13 नवंबर, सुपरस्पोर्ट पार्क
चौथा टी20: 15 नवंबर, वान्डेरर्स स्टेडियम
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान और यश दयाल
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स
Tags: India vs South Africa, Suryakumar Yadav, Vvs laxman
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||