Image Slider

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर साहा ने इस बात की घोषणा की हालिया रणजी ट्रॉफी सीजन उनका आखिरी सीजन होगा. दिसंबर 2021 में उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच मुंबई में खेला था.

पिछले महीने 40 साल के हुए साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं. एमएस धोनी के संन्यास के बाद साहा लंबे समय तक भारत के पहले पसंद के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपरों की लिस्ट में साहा दूसरे स्थान पर हैं. धोनी और पंत संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. विश्व क्रिकेट के बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक माने जाने वाले साहा ने अपने करियर में 1353 टेस्ट रन बनाए और तीन शतक लगाए.

साहा ने अपना आखिरी टेस्ट तीन साल पहले दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. पहली पारी में उन्होंने 27 जबकि दूसरी पारी में 13 रन की पारी खेली थी. तब के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने उनको बाहर का रास्ता दिखाते हुए ऋषभ पंत के बैकअप के रूप में केएस भरत को चुना था.

साहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद यह सीजन मेरा आखिरी होगा. बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है. इस अविश्वसनीय सफर का हिस्सा रहे सभी लोगों का धन्यवाद, आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है. चलिए इस सीजन को यादगार बनाते हैं…”

FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 08:44 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||