आज शाम व्रती महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्यदेव की उपासना करेंगी। इसके बाद शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा। गाजियाबाद के पूर्व सांसद जनरल वीके सिंह दोपहर बाद हिंडन घाट के ऊपर हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे। नगर निगम और जिला प्रशासन इस कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

 

नगर निगम की तैयारियां
नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक हिंडन घाट पर व्यवस्था संभाल रहे हैं। बुधवार को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह और मेयर सुनीता गोयल ने निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 67 स्थानों पर कुंड बनाकर गंगाजल छोड़ा गया है ताकि हिंडन घाट तक न जा पाने वाले श्रद्धालु अपने घर के पास ही उपासना कर सकें। गाजियाबाद नगर निगम ने पूरे क्षेत्र में 70 छठ घाट बनाए हैं और वहां साफ-सफाई, बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था की है।

मुख्य छठ घाट और सुरक्षा प्रबंध

मुख्य छठ घाट हिंडन पर बनाया गया है जो सूरज ढलते ही लेजर लाइट से जगमगा उठेगा। हिंडन किनारे कई दिनों से चल रही तैयारियों में पूजा के लिए बेदी बनाई गई हैं। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि बेदियों से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देने का प्रयास किया गया है। हिंडन किनारे गंगाजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है और इसके लिए साढ़े सात मीटर लंबी पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है।

 

सुरक्षा व्यवस्था
हिंडन घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पांच सौ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे। घाट को सीसीटीवी कवरेज में रखा गया है और 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेटल डिटेक्टर से होकर प्रवेश किया जाएगा ताकि भीड़ में कोई असलहा या घातक वस्तु न ले जा सके। पुलिस ड्रोन के जरिए भी निगरानी करेगी।


🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।