———–
दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर बन रहे मधुबन-बापूधाम रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का 66 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, और इसे मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 2020 में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड के साथ 753.925 मीटर लंबे इस आरओबी के निर्माण के लिए समझौता किया था, जिसकी अनुमानित लागत 44.95 करोड़ रुपये है। रेलवे लाइन के ऊपर 45.400 मीटर का स्पैन स्थापित करने में देरी और फंड की कमी के कारण परियोजना में समय लगा है। इस आरओबी का निर्माण मेरठ रोड से मधुबन-बापूधाम तक सुगम आवागमन के लिए महत्वपूर्ण होगा, जिससे आवागमन में समय और खर्च दोनों कम होंगे।
फिलहाल, गोविंदपुरम और मधुबन-बापूधाम के निवासियों को गुलधर रेलवे क्रासिंग का उपयोग करना पड़ता है, जिससे अक्सर ट्रैफिक जाम होता है और आवागमन में 20-30 मिनट का अतिरिक्त समय लग जाता है। आरओबी के पूरा होने पर यात्रा में यह समस्या समाप्त हो जाएगी।