———–
गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश भर के वकील आज (सोमवार) से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने इस घटना की जांच एसआईटी से कराने, दोषियों पर कार्रवाई, जिला जज की बर्खास्तगी और अवमानना याचिका की मांग की है। रविवार को एसोसिएशन ने आपात बैठक में इस हड़ताल का प्रस्ताव पास किया, जिसमें हाईकोर्ट बार ने भी समर्थन दिया है।
अधिवक्ता समुदाय ने न्यायिक सुरक्षा और निष्पक्षता की अपील की है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी सभी सदस्यों से न्यायिक कार्य से दूर रहने का आह्वान किया है। यूपी बार काउंसिल की एक जांच समिति भी इस मामले की जांच के लिए सोमवार को गाजियाबाद पहुंचेगी।