Image Slider

नई दिल्ली27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दोनों बहनें ग्रेजुएट हैं और कैंसर पेशेंट अपनी मां के साथ रहती हैं।

दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक सोसाइटी में हंगामा करने और रिटायर्ड DSP के घर चाकू लेकर घुसने और धमकाने के आरोप में दो बहनों भव्या जैन (23) और चार्वी जैन (21) को गिरफ्तार किया है।

पूर्व DSP अशोक शर्मा (70) की शिकायत के मुताबिक दोनों बहनें सोसाइटी में जोर-जोर से कार का हॉर्न बजा रही थीं। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो दोनों आक्रामक हो गईं और शर्मा के घर के बाहर रखे गमले फेंकने लगीं।

मामला यही खत्म नहीं हुआ। दोनों बहनों ने एक बार फिर शनिवार शाम को भी शर्मा के घर के बाहर हंगामा किया। दूसरे दिन वे चाकू लेकर शर्मा के घर में ही घुस गईं। इसके बाद शर्मा ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी। NDTV ने घटना से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज अपनी रिपोर्ट में शेयर की है।

घटना से जुड़ी 2 तस्वीरें…

कार में बैठी दो बहनों ने पहले अन्य कारों को टक्कर मारी।

कार में बैठी दो बहनों ने पहले अन्य कारों को टक्कर मारी।

फिर उसके बाद सोसाइटी से बाहर भाग गईं। इस दौरान लोग डंडा लेकर भी पीछे दौड़े।

फिर उसके बाद सोसाइटी से बाहर भाग गईं। इस दौरान लोग डंडा लेकर भी पीछे दौड़े।

पुलिस आई तो खुद को फ्लैट में बंद किया शर्मा की शिकायत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों बहनों ने पकड़े जाने के डर से खुद को अपने फ्लैट में ही बंद कर लिया। पुलिस ने कई घंटों तक उन्हें फ्लैट से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं निकलीं।

पुलिस से बचकर कार में बैठीं, कई गाड़ियों को टक्कर मारी पुलिस के काफी देर तक इंतजार करने के बाद देर रात दोनों बहने अपने फ्लैट से बाहर निकलीं। दोनों फौरन अपनी कार में बैठीं और सोसाइटी में तेज रफ्तार से कार चलाने लगीं। इस दौरान उन्होंने पुलिस वैन समेत कई गाड़ियों को टक्कर मारी। कुछ लोगों को चोटें भी आईं। दोनों ने सोसाइटी के गेट पर लगे बैरियर को भी टक्कर मारी और भाग गईं।

पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ा इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों ने सड़क पर खड़े एक स्कूटर सवार को भी टक्कर मारी। अपनी कार से स्कूटर को काफी दूर तक घसीटती रहीं। पुलिस ने आखिरकार उन्हें नोएडा सेक्टर 20 में रोक लिया और हिरासत में ले लिया।

गार्ड को फ्लैट में बंद कर मारपीट करने का आरोप पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों बहनों ने कुछ समय पहले सोसाइटी के गार्ड अखिलेश कुमार को अपने घर बुलाया था और उसे कमरे में ही बंद कर पिटाई की थी। उसे आयरन से जलाया भी था।

दोनों बहनें ग्रेजुएट हैं और कैंसर पेशेंट अपनी मां के साथ रहती हैं। पास के धर्मशिला नारायण अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनके पिता नीरज जैन एक प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं और पहाड़गंज में रहते हैं।

दिल्ली में कार हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

दिल्ली में कार के बोनट पर लटके दो पुलिसकर्मी: ड्राइवर ने 20 मीटर तक घसीटा, एक चलती कार से गिरा

दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में एक कार सवार ने रेड सिग्नल तोड़ दिया। वहां मौजूद दो ट्रैफिक पुलिसवालों ने कार को रोकने की कोशिश की। इस बीच कार सवार तेजी से गाड़ी भगाता रहा। दोनों पुलिसकर्मी बोनट पर लटक गए। फिर भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। कार सवार करीब 20 मीटर तक पुलिसकर्मियों को घसीटता ले गया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||