दरअसल, पटना सिटी में चित्रगुप्त पूजा के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. प्रोग्राम का आयोजन बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा की ओर से पटना सिटी के नोजर घाट स्थित चित्रगुप्त मंदिर में किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. सीएम नीतीश के निर्देश पर ही यहां के चित्रगुप्त मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था. आरके सिन्हा ने इसके लिए सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया. इसके बाद नीतीश कुमार ने आरके सिन्हा का पैर छूकर उनके धन्यवाद का जवाब देते हुए उनका स्वागत किया. सीएम नीतीश कुमार का आरके सिन्हा का पैर छूना सबको चौंका दिया है.
संसद में छुए पैर अब PM मोदी की अंगुलियों में क्या देख रहे नीतीश कुमार…नालंदा का यह वीडियो हुआ वायरल
जानें पूरा मामला
पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार को मंच पर बुलाकर स्वागत किया. राज्यसभा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि चित्रगुप्त मंदिर निर्माण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुत सहयोग रहा है. आरके सिन्हा के इतना कहने के तुरंत बाद नीतीश कुमार उनके पास गए और राज्यसभा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. यह नजारा देखकर हर कोई चौंक गया. इस दौरान आरके सिन्हा ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की थी.
जब पीएम मोदी के छुए थे पैर
लोकसभा चुनाव के बाद संसद में एनडीए नेताओं की बैठक हुई थी. उस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार के पैर छुए थे. हालाकि, पीएम मोदी ने उन्हें पूरी विनम्रता के साथ रोकने की पूरी कोशिश की थी. सीएम नीतीश द्वारा पीएम मोदी के पैर छूने की एक तबके ने कड़ी आलोचना भी की थी. एक समय नीतीश कुमार के करीबी रहे प्रशांत किशोर ने उनपर तीखा हमला बोला था. प्रशांत किशोर ने कहा था कि 13 करोड़ लोगों का नेता हमलोगों का अभिमान है, सम्मान है, मगर पूरे देश के सामने झुक कर मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ये आदमी नरेंद्र मोदी के पैर छू रहा है.
Tags: Bihar News, Chief Minister Nitish Kumar, Nitish kumar, PATNA NEWS
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||