Image Slider

-आबकारी विभाग की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान का आगाज
-शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग और ब्लैकमेल करने वालों की जगह होगी जेल

उदय भूमि
लखनऊ। जिले में शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के बाद आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को शराब की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। औचक चले इस अभियान से ठेका संचालकों में हड़कंप में मच गया। दिवाली का पर्व को सकुशल संपन्न कराने के बाद 5, 10 रुपये के लालच में आबकारी विभाग की छवि धूमिल करने वाले विक्रेताओं पर भी अपनी नकेल कसनी शुरू कर दी है। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया के माध्यम से आबकारी विभाग को ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी। शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए आबकारी अधिकारी ने जिले के सभी बीयर, देसी, अंग्रेजी शराब की दुकान, कैंटीनों पर चेकिंग के लिए टीम गठित करते हुए छापेमारी की कार्रवाई को तेज कर दिया गया। जिले की सभी दुकानों पर अचानक हुए औचक निरीक्षण से शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। हालांकि आबकारी विभाग अपने रूटीन में छापेमारी के साथ-साथ चेकिंग की कार्रवाई करता रहता है। मगर आबकारी विभाग की चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरने वाले विक्रेताओं पर कार्रवाई तेज कर दी है।

जिससे शराब विक्रेता नियमानुसार शराब की बिक्री कर सकें। दरअसल दिवाली पर्व को लेकर आबकारी विभाग की टीमों ने रातभर छापेमारी की कार्रवाई की। यह कार्रवाई सिर्फ दिवाली तक ही सीमित नहीं रहीं, बल्कि आगामी त्योहार तक शराब तस्करों के साथ-साथ शराब विक्रेताओं पर भी आबकारी विभाग की विशेष छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेंगी। कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक वीडियो वायरल हो रहा था। जहां वीडियो में शराब विक्रेताओं पर ओवर रेटिंग की आरोप लगाया जा रहा है। यह वीडियो जिला आबकारी अधिकारी तक को भेजा गया। आबकारी अधिकारी ने वीडियो की जांच के लिए संबंधित टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। जब टीम ने मौके पर पहुंच कर शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाया तो वह दूर होने की बात कहकर मौके पर आने से बचता नजर आया। गाजियाबाद, नोएडा के बाद अब लखनऊ में भी शराब की दुकानों पर पहुंच कर वीडियो बनाने वालों की फौज आ गई है। यह फौज ज्यादातर उन्हीं दुकानों पर पहुंचती है, जहां पर शराब की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ होती है।

उसी भीड़ का फायदा उठाकर विक्रेता की वीडियो बनाई जाती है। मगर इस वीडियो में न तो विक्रेता की बात कहीं स्पष्ट हो पाती है, जिससे यह सिद्ध हो सके कि वह ओवर रेटिंग कर रहा है और अगर वीडियो में विक्रेता द्वारा ओवर रेटिंग की जांच सिद्ध हो जाती है तो आबकारी विभाग भी कार्रवाई से पीछे नहीं हटता है। शराब विक्रेता और दुकानों पर निजी लाभ के लिए वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ आबकारी अधिकारी ने स्पेशल टीम का गठन किया है। यह टीमें शराब विक्रेताओं पर अपनी नजर तो रखेंगी, साथ ही ब्लैकमेल करने वाले लोगों पर कार्रवाई करेंगी।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन व बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें लगातार शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। शनिवार को आबकारी निरीक्षक कौशलेन्द्र रावत, विजय राठी की टीम द्वारा उदयगंज देशी, उदयगंज बियर, उदयगंज विदेशी मदिरा, जीबी मार्ग देशी मदिरा, जीबी मार्ग मॉडल्स शॉप, जीबी मार्ग बीयर, लाटूश रोड विदेशी, राजाजीपुरम टैक्सी स्टैंड देशी व मॉडल शॉप, बावली बियर, बावली देशी, सआदतगंज देशी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही टीम द्वारा शराब की दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग भी की गई।

शराब दुकान के आस-पास की चेकिंग कर अवैध रूप से मदिरापान ना करने के लिए दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही विक्रेताओं को पॉश मशीन स्कैन करने के लिए निर्देश दिए गए और ग्राहकों के प्रति अपने व्यवहार में सुधार करने के निर्देश दिए गए। वहीं आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह की टीम द्वारा गहरू देशी, पिपरसंड ग्राम देशी, बियर, पिपरसंड स्टेशन देशी, विदेशी, मवई पडीयाना देशी-विदेशी, बियर, ग्राम आमावा देशी ,नारायणपुर देशी, कंजाखेड़ा चौराहा देशी, विदेशी गदौली बियर देशी दुकानों का आकस्मिक निरिक्षण किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने अनुज्ञापियों और विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए कि शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक वसूली बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी।

साथ ही ध्यान रखें के दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से भी अपना व्यवहार उचित रखें। किसी भी ग्राहक से अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई भी व्यक्ति बेवजह आपको परेशान और ब्लैकमेल के उद्देश्य से अवैध रूप से किसी भी प्रकार की मांग करता है तो इसकी शिकायत संबंधित इंस्पेक्टर से करें नहीं तो आबकारी कार्यालय आकर मुझसे कर सकते है। वहीं अनुज्ञापियों को भी सख्त निर्देश दिए कि दुकानों पर मौजूद रहकर खुद भी विक्रेताओं के कार्यों की देखरेख करें। जिससे नियमानुसार शराब की बिक्री हो सकें। ऐसा न हो कि 5, 10 रुपये का लालच जुर्माने के साथ जेल की हवा खिला दें।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||