-आबकारी अधिकारी ने टीम के साथ किया शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण
-शराब की दुकानों पर हुए औचक निरीक्षण से विक्रेताओं में मचा हड़कंप
-दुकान से शराब खरीदकर ले जा रहे लोगों से दामों के बारे में ली जानकारी
उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी अधिकारी ने टीम के साथ शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शराब दुकानों में विक्रेताओं को ओवररेटिंग नहीं करने व तय नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। दिवाली का त्योहार सकुशल संपन्न कराने के बाद आबकारी विभाग की टीमें आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिन रात मुस्तैद नजर आ रही है। वहीं जिला आबकारी अधिकारी ने दिवाली के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए शराब तस्करों के खिलाफ सड़कों पर मोर्चा संभालने के बाद शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग करने वाले विक्रेताओं पर अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में शराब की दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग कर रही है, साथ ही आबकारी अधिकारी भी खुद दुकानों पर पहुंच कर औचक निरीक्षण कर रहे है। आबकारी अधिकारी के निरीक्षण से जहां शराब विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति रहीं। वहीं जब तक अधिकारी दुकानों पर मौजूद रहें तो तब तक उनकी सांसे भी अटक गई।
शनिवार को आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द के साथ प्रीमियम रिटेल शॉप पी आर-54, मॉडल शॉप सेक्टर-50, सेक्टर-18 का निरीक्षण किया। दुकान के स्टॉक रजिस्टर का दुकान में मौजूद शराब से मिलान किया। इसके बाद उन्होंने दुकान के काउंटर से अंग्रेजी शराब खरीदकर ले जा रहे लोगों से दामों के बारे में रजिस्टर से मिलान किया कि कहीं ओवर रेटिंग तो नहीं की जा रही है। उन्होंने इस दौरान शराब की दुकान के विक्रेता को चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री में कोई भी हेराफेरी न हो। यदि कोई हेराफेरी की गई या फिर दुकान बंद होने के बाद बिक्री की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव का कहना है कि जनपद में कई इलाके ऐसे हैं जहां दूसरे प्रदेशों से शराब लाकर जमा की करने की संभावना रहती है। ये लोग दिल्ली, हरियाणा से शराब लेकर आते हैं और यहां बेचते हैं। जब शराब की दुकानें बंद हो जाती है तो ये तस्कर ज्यादा रुपए कमाने के लालच में अवैध शराब की तस्करी करते है।
जिन पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग दिन-रात सतर्कता बरत रहा है। उन्होंने बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। शराब तस्करों से निपटने के साथ-साथ आबकारी विभाग लाइसेंसशुदा शराब की दुकानों पर भी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। शराब विक्रेताओं को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। शराब की दुकानों एवं मॉडल शॉप का स्थलीय निरीक्षण कर स्टॉक की चेकिंग की जा रही है। वहां सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। शनिवार को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, चन्द्रशेखर सिंह, अभिनव शाही, रवि जायसवाल, नामवर सिंह, डॉ शिखा ठाकुर की टीम द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्टॉक का मिलान और गुप्त टेस्ट परचेजिंग भी कराई गई। साथ ही विक्रेताओं को दुकान में साफ-सफाई रखने और ग्राहकों के प्रति अपने व्यवहार में सुधार करने के सख्त निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान दुकानों पर मौजूद रजिस्टर की भी जांच की गई। विक्रेताओं को नियमानुसार शराब बिक्री और ज्यादा से ज्यादा डिजिटल भुगतान करने के सख्त निर्देश दिए गए। शराब की दुकानों के आस-पास अवैध शराब की बिक्री न हो, इसका भी ध्यान रखा गया है। इसके अलावा टीम द्वारा शराब की दुकानों के बाहर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। साथ ही विक्रेताओं को भी चेतावनी दी गई कि दुकानों के बाहर या अंदर किसी भी व्यक्ति को शराब न पीने दें।
लोहारली टोल व सिरसा कट पर चलाया चेकिंग अभियान
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया दिवाली का पर्व भले ही संपन्न हो चुका है। मगर आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने और बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को लोहारली टोल व सिरसा कट पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान सभी वाहनों को रोक कर गहनता से चेकिंग की गई। दिल्ली-हरियाणा से आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग करने के साथ वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि बाहरी राज्यों की शराब मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया जाएगा। बाहरी राज्यों की शराब लाने से परहेज करें। कहीं ऐसा न हो कि बाहरी राज्यों की सस्ती शराब जेल भेजने के साथ लाखों के वाहनों पर भारी पड़ जाए। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई और चेकिंग लगातार आगे भी जारी रहेगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||