Image Slider

मिर्जापुर : कृषि उत्पादों को देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में नया बाजार मिलेगा. कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए सरकार ने पहल की है. नई कवायद के तहत यूपी के हर ब्लॉक में एक एफपीओ का गठन किया जाएगा. कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) से जुड़कर किसान अपने उत्पाद को बेहतर दाम पर बेच सकते हैं. शासन की ओर से उन्हें बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, विदेशों में उत्पाद निर्यात करने के लिए मदद दी जाएगी. सरकार द्वारा पहले से ही एफपीओ से किसानों को जोड़ा जा रहा है. ब्लॉक स्तर पर किसानों को जोड़ने के लिए कवायद शुरू हो गई है.

उप निदेशक कृषि विकेश पटेल ने लोकल 18 को बताया कि शासन की ओर से हर ब्लॉक में एक एफपीओ बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इस योजना के तहत किसानों के द्वारा ही एक समूह बनाया जाता है. इसमें किसान एक-दूसरे के सहयोग से खेती करते हैं. वहीं, उत्पादों को भी बेहतर दामों पर बेच सकते हैं. मिर्जापुर के 12 ब्लॉक में एफपीओ बनाया जाएगा. जो भी किसान जुड़ना चाहते हो. वह 7007809394 पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं.

11 किसानों से एफपीओ होता है तैयार
विकेश पटेल ने बताया कि 11 किसानों से एफपीओ तैयार होता है. एफपीओ में हर तबके के किसानों को शामिल किया जाता है. एफपीओ के सदस्य किसानों को पारंपरिक ऋण, पैकेजिंग, फसलों की बिक्री, मार्केटिंग व ट्रांसपोर्टशन में सुविधाएं उपलब्ध कराती है. किसान जिला कृषि कार्यालय विकास भवन या उप कृषि निदेशक कार्यालय पिपराडाड में संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं.

किसानों को मिलेगा पूरा सहयोग
उप कॄषि निदेशक ने बताया कि एफपीओ से जुड़े किसानों को विभाग की ओर से पूरा सहयोग दिया जाता है. सस्ते दामों पर खाद, उर्वरक, कृषि तकनीक, कीटनाशक, बीज, मशीनरी व आर्थिक मदद उपलब्ध कराती है. मार्केटिंग के साथ ही किसानों को एक्सपोजर विजिट भी कराया जाता है.

Tags: Local18, Mirzapur news, Uttar Pradesh News Hindi

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||