जयपुर. दिवाली पर ट्रेनों में उमड़ रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दर्जनों त्योहार स्पेशल ट्रेनें चला रखी है. फिर भी ट्रेनों में मारामारी चल रही है. दिवाली का त्योहार मनाने घर आए लोग अब वापस काम पर जाना चाहते हैं. लेकिन हर किसी को रिजर्वेशन नहीं मिल पाया है. लिहाजा कई लोग ट्रेनों के अलावा दूसरे साधनों से वापस काम पर जाने का जुगाड़ भी बिठा रहे हैं. दिवाली पर बढ़े यात्री भार को मैनेज करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) आज 25 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि त्योहार पर बढ़े हुए यात्रीभार को देखते हुए NWR शनिवार यानी 2 नवंबर को 25 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. ये ट्रेनें राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से देश के बड़े शहरों के लिए संचालित हो रही हैं. इन सभी ट्रेनों का शेड्यूल पूर्व में जारी किया जा चुका है. दिवाली मनाने घर आए यात्री वापस जाने के लिए इन ट्रेनों का फायदा उठा सकते हैं.
आज दोपहर बाद ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
01. 04717 हिसार-तिरुपति स्पेशल दोपहर 02.10 बजे
02. 04823 जोधपुर-मऊ स्पेशल शाम 05.30 बजे
03. 09657 दौरई (अजमेर)- बढ़नी स्पेशल दोपहर 03.00 बजे
04. 09653, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शाम 05.50 बजे
05. 05098 दौरई (अजमेर) -टनकपुर स्पेशल शाम को 4.05 बजे
06. 09722 उदयपुर-जयपुर स्पेशल दोपहर 03.05 बजे
07. 04705 श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रात को 11.45 बजे
08. 04706 जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल दोपहर 01.05 बजे
09. 04802 जयपुर-सीकर स्पेशल शाम को 07.25 बजे
10. 09636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल दोपहर में 03.05 बजे
11. 04853 सीकर-लोहारू स्पेशल रात को 08.50 बजे
12. 09640 रोहतक-मदार (अजमेर) स्पेशल दोपहर 13.20 बजे
13. 04879 बाड़मेर- मुनाबाव स्पेशल शाम को 05.15 बजे
14. 09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल दोपहर 03.00 बजे
15. 0973, जयपुर-भिवानी स्पेशल शाम को 04.05 बजे
ये ट्रेनें सुबह रवाना हो चुकी हैं
01. 04715 बीकानेर- शिर्डी साईंनगर स्पेशल दोपहर 12.10 बजे
02. 06588 भगत की कोठी (जोधपुर)- एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल तड़के 05.00 बजे
03. 09721 जयपुर-उदयपुर स्पेशल सुबह 06.15 बजे
04. 04801 जयपुर-सीकर स्पेशल सुबह 07.30 बजे
05. 09635 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल सुबह 09.10 बजे
06. 04854 लोहारू-सीकर स्पेशल सुबह 04.20 बजे
07. 09639 मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल सुबह 04.30 बजे
08. 04880 मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल सुबह 06.00 बजे
09. 09637 रेवाडी-रींगस स्पेशल सुबह 11.40 बजे
10. 09733 भिवानी-जयपुर स्पेशल सुबह 07.00 बजे
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||