Image Slider

नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है. निश्चित रूप से इस तस्वीर को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. इस तस्वीर को देखकर कुछ लोग तो पीएम मोदी को कोहिनूर हीरा से तुलना करना शुरू कर दिया है. बता दें कि दिवाली के दिन कच्छ से आई पीएम की इस तस्वीर से पाकिस्तान और चीन की नींद उड़ सकती है. वहीं, दुनियां कई देशों को भारत की महाशक्ति बनने का रूप भी नजर आ रहा होगा. पीएम मोदी के इस तस्वीर में भारत की निडरता और आगे बढ़ने की ललक साफ नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की यह तस्वीर बता रहा है कि भारत कैसे महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है. बेशक यह प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर है, लेकिन इस तस्वीर के पीछे 140 करोड़ भारतीय की शक्ति है.

पीएम मोदी पिछले 10-11 सालों से हर दिवाली के मौके को खास बना देते हैं. एक-दो बार छोड़ दें तो बीते 8-10 सालों में पीएम मोदी का दीपावली दिल्ली से दूर ही मनता है. इस बार भी पीएम मोदी ने दिवाली को खास बना दिया. दिवाली के दिन जहां पीएम मोदी ने सरकार का एजेंडा साफ किया तो वहीं कच्छ में सैनिकों के साथ दिवाली मनाते बहादुर सैनिकों का हौसला अफजाई किया. पीएम मोदी थल, जल और वायु तीनों सेनाओं को कच्छ से बड़ा संदेश दिया.

Narendra Modi diwali celebrations , pm modi kohonoor , PM Modi on Diwali 2024 , Narendra Modi in Katch , Narendra Modi with BSF Jawans in Kutch , पीएम मोदी , पीएम नरेंद्र मोदी , कच्छ में पीएम मोदी , बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर , भारत का कोहिनूर हीरा नरेंद्र मोदी

कच्छ में पीएम मोदी का अंदाज देखकर चीन और पाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष पानी मांगना शुरू कर देंगे.

CM जैसे पद रहने के बाद भी इतना लालच, बहन को भी हिस्सा नहीं दे रहे जगन, जानिए संपत्ति में क्या है कानूनी अधिकार

दशकों तक यह तस्वीर याद रखेंगे आप
कच्छ में पीएम मोदी का अंदाज देखकर चीन और पाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष पानी मांगना शुरू कर देंगे. पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि किसी भी हालत में देश की एक इंच भी जमीन से भारत समझौता नहीं कर सकता. आपको बता दें कि भारत-चीन सीमा पर हाल ही में पीएम मोदी को सामरिक सफलता हाथ लगी है. चीन को भारत ने उसी के अंदाज में जवाब दिया है, जिसका परिणाम यह हुआ कि आज चीन को अपने सैनिकों को वापस लेना पड़ा.

पीएम मोदी बनते जा रहे हैं बुलंद भारत की बुलंद आवाज
पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि हमारी नीतियां हमारी सेनाओं के संकल्पों के हिसाब से तय होती हैं. हम दुश्मन की बातों पर नहीं अपने सैनिकों की सुरक्षा और उनके हित पर काम करते हैं. इस मौके पर पीएम मोदी सिर पर हैट और फौजी वर्दी में नजर आए. पीएम मोदी समुद्र तट पर बोट पर खड़े होकर पाकिस्तान की तरफ निहार रहे हैं. यह बताता है कि भारत अब वह भारत नहीं रहा, जिसको कोई ललकारता था तो वह बातचीत के लिए टेबल टॉक शुरू करता. अब भारत को कई ललकारता है तो टेबल टॉक बाद में होता है, पहले हमारी सेना टॉक करती है.

कच्छ में पीएम मोदी का अंदाज देखकर चीन और पाकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष पानी मांगना शुरू कर देंगे.

देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसको देखकर चीन और पाकिस्तान की हेकड़ी सालों से गुम हो रखा है.

इस तस्वीर को देखकर चीन-पाकिस्तान की हेकड़ी गुम
कुलमिलाकर देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसको देखकर चीन और पाकिस्तान की हेकड़ी सालों से गुम हो रखा है. हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के मौके पर सेना का हौसला बढ़ाते हैं. लेकिन, मोदी का इसके टर्म का यह पहला दिवाली कच्छ के सैनिकों को जिंदगीभर याद रहेगा.पीएम मोदी ने न केवल जवानों का जोश बढ़ाया बल्कि उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई.

पीएम मोदी के इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हैं. कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं के बेशक महाराजा दलीप सिंह ने 1849 में 108 कैरेट का कोहिनूर हीरा महारानी विक्टोरिया को दे दिया था. बाद में इसे महारानी के ताज में लगा दिया गया. लेकिन, भारत के पास उससे भी बड़ा कोहिनूर नरेंद्र मोदी के रूप में मिल गया है, जो भारत का ताज बनकर वर्षों तक याद रखा जाएगा.

Tags: Diwali, PM Modi, Prime Minister Narendra Modi

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||