जयपुर में बुधवार रात गोपालपुरा पुलिया पर बिना ड्राइवर के दौड़ती जलती कार।
जयपुर में एक बार फिर बिना ड्राइवर के आग से घिरी कार सड़क पर दौड़ी। घटना बुधवार रात 10 बजे की गोपालपुरा पुलिया की है।
पुलिया पर जा रही कार में अचानक आग लग गई। कार में 7 लोग सवार थे। कार चला रहे युवक ने फौरन गाड़ी रोक कर सभी लोगों को बाहर निकाला।
सभी लोग कार से दूर चले गए। देखते ही देखते आग बढ़ती गई। इस दौरान आग लगी कार बिना ड्राइवर के चलने लगी। करीब 100 मीटर आगे जाकर पुलिया की दीवार से टकरा कर रुक गई।
कार चालक ने फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल ने 20 मिनट में आग को कंट्रोल किया।
जयपुर में 12 अक्टूबर को भी आग से घिरी एक SUV कार बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ने लगी थी।
जलती हुई कार के पास से ट्रैफिक गुजरता रहा।
पुलिया पर चढ़ते ही लगी आग कार मदर टेरेसा नगर (मालवीय नगर) के रहने वाले अमिताभ गुप्ता की थी। अमिताभ ने बताया- रात करीब 10 बजे वह बेटे जयेश गुप्ता, पत्नी संतोष गुप्ता और चार अन्य दोस्तों के साथ रोशनी देखने के लिए परकोटे जा रहे थे। कार जयेश चला रहा था। जैसे ही कार गोपालपुरा पुलिया पर पहुंची, उससे अचानक धुआं निकलने लगा। चलती कार में एसी से धुआं आने पर जयेश ने गाड़ी को पुलिया पर ही किनारे में लगा दिया। इसके बाद जयेश ने कार बंद कर हैंडब्रेक लगाया।
कार में आग लगने से वे काफी घबरा गए। जयेश की हिम्मत से सभी लोग सुरक्षित जगह पर खड़े हो गए। आग के कारण कार का हैंडब्रेक खराब हो गया। गाड़ी बिना ड्राइवर के चलने लगी, जो करीब 100 मीटर आगे जाकर पुलिया की दीवार से टकरा कर रुक गई।
चार साल पहले खरीदी थी कार जयेश ने पुलिस और दमकल को घटना की जानकारी दी। मालवीय नगर फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक कार जल चुकी थी। कार में आग पहले आगे की तरफ लगी। फिर ड्राइवर सीट के पास पहुंची। फिर पीछे डिक्की में लगी। चार साल पहले कार 7 लाख रुपए में खरीदी थी।
दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी हिस्सा जल गया।
20 मिनट में आग पर काबू पाया फायरमैन महेश सैन ने बताया- रात 10:10 बजे कंट्रोल रूम पर कार में आग लगने की जानकारी मिली। इस पर हमारी टीम मालवीय नगर से रवाना हुई। 10 मिनट बाद पुलिया पर पहुंचे। तब तक कार का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। कार मालिक मौके पर मिले। करीब 20 मिनट आग को कंट्रोल करने में लग गए। कार की जांच की गई। उसमें कुछ सामान जला था। लोग घटना से पहले ही कार से उतर गए थे।
प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमावत ने बताया- कार सड़क पर जल रही थी। लोग शोर कर रहे थे। पास जाकर देखा तो पता चला कि कार सवार बाहर खड़े हैं। कार में अचानक आग लगी। चालक ने समझदारी दिखाई और सबसे पहले कार को रोका और परिवार को बाहर निकाला।
जयपुर में 12 अक्टूबर को एलिवेटेड रोड पर अजमेर से सोडाला की ओर उतरते वक्त दौड़ने लगी थी आग लगी कार।
——————————————————————-
ये खबर भी पढ़ें:
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चलती कार में लगी आग, VIDEO:कार सवारों ने कूदकर बचाई जान, फायर बिग्रेड की मदद से पाया काबू जयपुर में 12 अक्टूबर को जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चलती कार में आग लगने से दहशत फैल गई। कार में सवार पांचों युवकों ने बाहर की ओर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। आमेर थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। लोग अपनी गाड़ियों को बचाते नजर आए थे। आखिरकार डिवाइडर से टकरा कर कार रुक गई थी। घटना एलिवेटेड रोड पर अजमेर से सोडाला की ओर उतरते वक्त की थी। पढ़ें पूरी खबर…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||