Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • Air Force Air Show Held In Gujarat On Unity Day, CDS General Anil Chauhan Went On A 5 day Visit To Algeria
33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात में एकता दिवस परेड का आयोजन हुआ, CDS जनरल अनिल चौहान 5 दिन की अल्‍जीरिया यात्रा पर गए, फिल्‍म एडिटर निशाद यूसुफ का निधन हुआ।

आज के कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…

नेशनल (National)

1. अयोध्‍या में 25 लाख मिट्टी की दीये जलने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना: 30 अक्‍टूबर को उत्‍तर प्रदेश के आयोध्‍या में ‘दीपोत्‍सव 2024’ के दौरान 2 गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बने। पहला रिकॉर्ड एक साथ 25 लाख मिट्टी के दीये जलाने के लिए बना जबकि दूसरा रिकार्ड 1,121 वेदाचार्यों के एक साथ आरती गाने के लिए बना।

दीयों की गिनती ड्रोन की मदद से की गई।

दीयों की गिनती ड्रोन की मदद से की गई।

  • ‘दीपोत्‍सव 2024’ इवेंट का आयोजन 55 घाटों पर हुआ। इसमें सरयू नदी का राम की पैड़ी घाट भी शामिल था।
  • आरती गाने का रिकॉर्ड यूपी टूरिज्‍म, अयोध्‍या जिला एडमिनिस्‍ट्रेशन और सरयू आरती समिति के नाम पर दर्ज किया गया।
  • दीये जलाने का रिकॉर्ड यूपी टूरिज्‍म, राज्‍य सरकार, अयोध्‍या जिला एडमिनिस्‍ट्रेशन और डॉ राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी के नाम दर्ज हुआ।

3. CDS जनरल अनिल चौहान 5 दिन की अल्‍जीरिया यात्रा पर गए: 31 अक्‍टूबर को चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ यानी CDS जनरल अनिल चौहान अल्‍जीरिया की 5 दिन की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। वो 4 नवंबर तक दोनों देशों के बीच डिप्‍लोमैटिक और मिलिट्री को-ऑपरेशन के मुद्दों पर बातचीत और समझौते करेंगे।

CDS जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद अनिल चौहान 29 सितंबर 2024 को देश के अगले CDS बने थे।

CDS जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद अनिल चौहान 29 सितंबर 2024 को देश के अगले CDS बने थे।

  • अपनी विजिट के दौरान जनरल चौहान पीपुल्स नेशनल आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ, आर्मी जनरल सईद चानेग्रिहा से मुलाकात करेंगे।
  • इसके अलावा अल्जीरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय यानी MoND के अधिकारियों के साथ बातचीत में शामिल होंगे।
  • वार्ता में दोनों देशों के बीच सैन्‍य सहयोग बढ़ाने और मेक इन इंडिया पहलों पर बात होगी।
  • जनरल चौहान 1 नवंबर को होने वाली अल्‍जीरियाई क्रांति की 70वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में चीफ गेस्‍ट होंगे।
  • मिलिट्री को-ऑपरेशन बढ़ाने के लिए जनरल चौहान अल्जीरिया के प्रतिष्ठित हायर वॉर स्कूल का दौरा करेंगे। यहां वे सेना के कई बड़े अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

4. राष्‍ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन हुआ: 31 अक्‍टूबर को सरदार वल्‍लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर गुजरात के केवड़िया में राष्‍ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ कार्यक्रम में शामिल हुए।

इंडियन एयरफोर्स की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने एयर शो का प्रदर्शन किया।

इंडियन एयरफोर्स की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने एयर शो का प्रदर्शन किया।

  • एकता परेड में 9 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, NCC और एक मार्चिंग बैंड की 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल हुईं।
  • पीएम मोदी ने केवड़‍िया में स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी पर फूल चढ़ाए। स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा है।
  • स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन पीएम मोदी ने 31 अक्‍टूबर 2018 को किया था। ये दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है।
  • दिल्‍ली लेफ्टिनेंट गवर्नर जनरल वीके सक्‍सेना, यूनियन मिस्टिर ऑफ स्‍टेट फॉर होम अफेयर्स नित्‍यानंद राय, बंदी संजय कुमार और बीजेपी सांसद बांसुरी स्‍वराज ने दिल्‍ली के पटेल चौक पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी।

निधन (Death)

4. फिल्‍म एडिटर निशाद यूसुफ का निधन हुआ: 30 अक्‍टूबर को फिल्‍म एडिटर निशाद यूसुफ की कोच्चि में मौत हो गई। वो 43 साल के थे।

निशाद की मौत की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।

निशाद की मौत की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।

  • निशाद को सुपरहिट फिल्‍म ‘थल्‍लुमाला’ के लिए केरल स्‍टेट फिल्‍म अवॉर्ड 2023 से सम्‍मानित किया गया था।
  • वो तमिल सुपरस्‍टार सुरिया की फिल्‍म ‘कंगुवा’ के भी एडिटर थे, जो 14 नवंबर को रिलीज होनी है।
  • इसके अलावा वो सुपरस्‍टार ममूथी की फिल्‍म बजूका पर भी काम कर रहे थे, जिसके डीनो डेनिस डायरेक्‍ट कर रहे हैं।
  • उन्‍होंने शावेर, साउदी वेल्‍लाका, उन्‍दा, ऑपरेशन जया जैसी फिल्‍मों की फिल्‍मोग्राफी की है।
  • उनकी मौत पर ममूथी, मोहनलाल समेत फिल्‍म इंडस्‍ट्री के कई बड़े सितारों ने शोक जताया।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

30 अक्टूबर का इतिहास : 1984 में देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उन्‍हीं के 2 गार्ड्स ने उनके आवास पर हत्‍या कर दी।

1 नवंबर 1984 की सुबह के एक अखबार की तस्‍वीर।

1 नवंबर 1984 की सुबह के एक अखबार की तस्‍वीर।

  • 2020 में स्‍कॉटिश एक्‍टर सीन कॉनेरी का निधन हुआ। कॉनेरी जेम्‍स बॉन्‍ड फिल्‍मों में सुपरस्‍पाई के किरदारों के लिए मशहूर थे।
  • अमेरिकन लेखक और इतिहासकार स्‍टड्स टेसकेल का शिकागो में निधन हुआ।
  • 1941 में लगभग 15 साल की मेहनत के बाद ऐतिहासिक माउंट रशमोर नेशनल मेमोरियल बन कर तैयार हुआ।
  • बेनितो मुसोलिनी इटली के प्राइम मिनिस्‍टर बने। मुसोलिनी को यूरोप के पहले फासीवादी तानाशाह के तौर पर जाना जाता है।

बीते दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें…

करेंट अफेयर्स 30 अक्टूबर: रक्षा मंत्री ने स्वचालित पोत को हरी झंडी दिखाई; जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए CRS ऐप लॉन्च

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘सागरमाला परिक्रमा’ के तहत 1500 किलोमीटर के सफर के लिए एक स्वचालित पोत को हरी झंडी दिखाई। भारतीय रेलवे ने स्विट्जरलैंड के साथ MoU साइन किए। वहीं, राष्ट्रपति भवन में कोणार्क सूर्य मंदिर के पत्थर के पहियों की प्रतिकृतियां लगीं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||