हिसार में अपने निवास स्थान पर पूर्व सांसद चौधरी दलबीर की पुण्य तिथि पर आयोजित हवंनमें कुमारी सैलजा ने शिरकत की और लोगो को दिवाली की शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी. चुनाव आयोग की ओर से कांग्रेस की याचिका ख़ारिज और नसीहत देने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि कुछ गलत लगे तो आयोग में शिकायत करना कोई गलत नहीं है. आयोग को हर शिकायत को गंभीरता से लेना चाहिए. सैलजा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के पीछे कारण बताया और कहा कि संगठन ना होने की वजह से ही कांग्रेस हारी. उधर, भाजपा सरकार पर सैलजा ने कहा कि बेशक भाजपा अभी फिर से सरकार में आई है, लेकिन अभी से लोगों के मुद्दे उठने लगे हैं.
नेता विपक्ष को लेकर चंडीगढ़ में मीटिंग
हरियाणा में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत हासिल की थी. चंडीगढ़ में नेता विपक्ष के चयन के लिए मीटिंग भी हुई थी और इस मीटिंग में प्रस्वात पारित किया गया था कि हाईकमान नेता विपक्ष का चयन करेगा. हालांकि, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नजरें इस पद पर हैं.
स्टार प्रचारकों में नहीं मिली जगह
उधर, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें सैलजा, भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा जैसे नाम गायब हैं. केवल रणदीप सुरजेवाला को लिस्ट में जगह मिली है.
Tags: Bhupinder singh hooda, Government of Haryana, Haryana Congress, Kumari Selja
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||