Image Slider

नई दिल्ली. भारत की घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन बड़ा नाम है. इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास मैचों में 27 शतक जड़े हैं. लंबे अरसे बाद ईश्वरन को टेस्ट टीम में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ईश्वरन का इंटरनेशनल करियर का आगाज हो सकता है. उन्हें रोहित शर्मा के बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. लेकिन अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ असली मुकाबला शुरू होने से पहले ही ईश्वरन पहली परीक्षा में फेल हो गए हैं. इंडिया ए टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच में ईश्वरन 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का हाल भी बुरा रहा.

घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए ओपनिंग करते हुए अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने पिछले कुछ सालों में रनों का अंबार लगाया है. कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में निजी कारणों से बाहर रह सकते हैं. उनकी जगह पर यशस्वी जायसवाल के साथ ईश्वरन पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होगी. इससे पहले इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया से दो अनधिकृत टेस्ट मैच खेल रही है. इंडिया ए टीम में कई खिलाड़ी हैं जिनका चयन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी हुआ है. उनके लिए यह मैच बेहद अहम है.

ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह की बादशाहत खत्म, 300 विकेट लेने वाले बॉलर को हफ्ते में मिली दूसरी खुशखबरी

टी20 भूल जाइए, ये है क्रिकेट का सबसे छोटा मैच, 6 खिलाड़ी 5 ओवर में करते हैं काम तमाम, उथप्पा हैं भारत के कप्तान

अभिमन्यु ईश्वरन ने 30 गेंदों पर 7 रन बनाए
अभिमन्यु ईश्वरन ने 30 गेंदों पर 7 रन बनाए. उन्हें बकिंघम नें आउट किया. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ तो खाता भी नहीं खोल सके. विकेटकीपर ईशान किशन का भी बुरा हाल रहा. वह 11 गेंदों पर चार रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 36 रन बनाए. इंडिया ए टीम को 100 रन बनाने के लाले पड़ गए हैं. टीम 79 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी है. कंगारू गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज सस्ते में ढेर हो रहे हैं. सात में से सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. साई सुदर्शन 21 रन बनाकर आउट हुए.

अभिमन्यु के नाम पर देहरादून में है क्रिकेट स्टेडियम
अभिमन्यु ईश्वरन के नाम पर देहरादून में क्रिकेट स्टेडियम है जहां फर्स्ट क्लास मैचों का आयोजन होता है. अभिमन्यु एकमात्र एक्टिव क्रिकेटर हैं जिनके नाम पर कोई क्रिकेट स्टेडियम है. उनके पिता पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. पिता रंगनाथन परमेश्वरन बेटे के जरिए अपने अधूरे सपने को पूरा करना चाहते थे. साल 1988 में पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन ने अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी शुरू की थी. साल 2005 में रंगानाथन ने देहरादून में फर्स्टक्लास क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए अपनी सारी कमाई लगा दी. बीसीसीआई इस स्टेडियम में मुकाबलों का आयोजन करती है.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Rohit sharma

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||