बीते दिनों भी सलमान के घर के बाहर फाइरिंग हुई थी. उस दौरान भी सलमान और उनका परिवार अपनी सेफ्टी को लेकर चिंता में था. अब उनके परिवार की सुरक्षा और मजबूत करने की कोशिशे भी की जा रही है. सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही में सेफ्टी फीचर कार खरीदी है. बताया जा रहा है कि इस नई लग्जरी कार की कीमत करोड़ों में हैं. धनतेरस के दिन सलीम खान के घर के बाहर ये नई कार देखी गई थी.
सलमान के पिता सलीम खान को भी मिली थी धमकी
सलमान खान को ही नहीं, बल्कि उनके पिता सलीम खान को भी बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. बीते समय में भी सलीम खान जब साल सुबह पार्क में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तो किसी ने उन्हें धमकी भरा पत्र लिखा था. उस दौरान भी अपनी सेफ्टी को लेकर सलमान खान के परिवर की चिंता बढ़ गई थी.
ये है सलमान खान के पिता की नई कार
बात अगर सलमान के पिता सलीम खान की नई कार की बात करें तो उन्होंने Mercedes Benz GLS कार खरीदी है. व्हाइट टोन्ड की ये कार सुपरस्टार के बांद्रा स्थित घर के बाहर नजर आई थीं. कार वाले की रिपोर्ट के मुताबिक, Mercedes Benz GLS की कीमत तकरीबन 1.32 करोड़ रुपये बताई जा रही है. खबरों की मानें तो सलमान खान ने दुबई से एक्सचेंज में 2 करोड़ की बुलेटफ्रुफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीद रखी है.
बता दें कि सलीम खान से पहले सलमान खान को भी धमकिया मिली थी. इससे पहले भी बिश्नोई गैंग की ओर से बांद्रा में उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की गई थी. इस मामले में उस दौरान कई गिरफ्तारियां भी हुई थीं.
Tags: Bollywood news, Salim Khan, Salman khan
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
Follow Us on Social Media
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||