Image Slider

जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी का सिर तलवार काटकर अलग कर दिया। बुधवार सुबह अनुराग यादव (16) घर के बाहर ब्रश कर रहा था, तभी पड़ोसी युवक तलवार लेकर आया और सिर धड़ से अलग कर दिया।

.

चीख सुनकर मां मौके पर पहुंची और बेटे का सिर सीने से लगाकर रोती रही। धड़ सड़क पर पड़ा रहा। आरोपी और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामला जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर कबीरूद्दीनपुर गांव का है। गुस्साए लोग सड़क पर उतर गए और प्रदर्शन किया। फिलहाल, कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात है।

अनुराग ने हाल में ही नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता था। बताया जा रहा है कि पूरी वारदात जमीन विवाद में हुई।

घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें…

अनुराग यादव की फाइल फोटो।

मां बेटे के सिर को में लेकर रोती रही।

मां बेटे के सिर को में लेकर रोती रही।

घटना के बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए।

घटना के बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए।

घर का इकलौता बेटा था अनुराग अनुराग यादव घर का इकलौता बेटा था। उसकी पांच बहनें हैं। वह राज कॉलेज इंटर में 12वीं में पढ़ता था। ग्राम प्रधान ने बताया- ग्राम समाज की एक जमीन है। दो पक्षों में 40 साल से इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

शनिवार को ग्राम समाज की जमीन पर उगी घास को अनुराग ने छिल रहा था, तभी आरोपी रिटायर्ड दरोगा लालता यादव और उसका बेटा रमेश यादव पहुंचे। दोनों की अनुराग में कहासुनी हुई थी। लेकिन पड़ोसियों ने मामला शांत करवा दिया था। आज अनुराग ब्रश कर रहा था, तभी बाप-बेटे पहुंचे। उन्होंने अनुराग को दौड़ा लिया। रमेश यादव ने अनुराग का गला काट दिया।

5 थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

5 थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश DM दिनेश चंद्र ने बताया- आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे। घटना की मजिस्ट्रियल जांच भी कराई जाएगी। ADM वित्त को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वो 3 दिन में रिपोर्ट सौपेंगे।

—————————————- क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-

प्रिंसिपल हत्याकांड के शूटर को एनकाउंटर में गोली मारी:27 साल बाद पिता की हत्या का बदला लेने के लिए कराया था भदोही में मर्डर

भदोही में इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या में वांटेड दो शूटर्स से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में एक शूटर के पैर में गोली लगी। मौके से भाग रहे उसके साथी को पीछा करके पुलिस ने पकड़ लिया। मंगलवार को पुलिस ने प्रिंसिपल हत्याकांड का खुलासा किया था। पढ़ें पूरी खबर

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||