Image Slider

तैयब…
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तैयब अंसारी को दबोचा है। सेक्टर-39 थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि अंसारी ने मुंबई पुलिस का नंबर इंटरनेट के जरिये हासिल किया था। इस नंबर पर उसने धमकी भरी कॉल की थी। 

यह कॉल 25 अक्तूबर को जीशान के बांद्रा पूर्व स्थित जनसंपर्क कार्यालय में रिसीव हुई थी। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने सोशल मीडिया पर सलमान खान को धमकी दिए जाने, बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़ी रील व खबरें देखीं थी। फिर उसने इंटरनेट पर मुंबई पुलिस का नंबर खोजा और उस पर धमकी भरा मैसेज भेज दिया। मैसेज में उसने 10 करोड़ रुपये देने की मांग भी कर दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तैयब के पिता बरेली में दर्जी का काम करते हैं।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले अंसारी को सोमवार रात सेक्टर 92 में एक निर्माणाधीन कोठी से गिरफ्तार किया गया। यहां वह बढ़ई का काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि मुंबई की बांद्रा पुलिस ने सोमवार देर रात नोएडा पुलिस से संपर्क किया और बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी है। 

उन्होंने बताया कि फोन की लोकेशन नोएडा में पाई गई है। पुलिस ने धमकी के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले लिया। आरोपी जिस कोठी में काम कर रहा था वह एक पूर्व अधिकारी की बताई जा रही है। पुलिस ने कोठी की भी तलाशी ली।

कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं

सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में तैयब का कोई आपराधिक रिकार्ड सामने नहीं आया है। पुलिस को उसने बताया कि वह 11 वीं तक पढ़ा है। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के चलते वह पढ़ाई नहीं कर सका। वह दिल्ली के अंबेडकर चौक कर्दनपुरी में अपने चाचा के पास रहकर कारपेंटर का काम करता है। अभी वह वह कारीगर के साथ बतौर सहायक काम करता है।

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||