Image Slider

हाइलाइट्सदेश में इस वक्‍त दिवाली के त्‍यौहार से पहले खूब रौनक है. बॉर्डर पर तैनात सैनिक हमें फुलप्रूफ सुरक्षा दे रहे हैं.दिवाली से पहले बॉर्डर पर सेनिकों ने भी दीप जलाए.

नई दिल्‍ली. इस वक्‍त आप दिवाली की तैयारी में लगे होंगे. घर की सफाई से लेकर डेकोरेशन तक का काम देश भर में लोग करने में जुटे हैं. भगवान राम के वापस अयोध्‍या लौटने की खुशी में भारत के कोने-कोने में त्‍योहार की रौनक नजर साफ नजर आ रही है. बाजारों में लोगों की अच्‍छी खासी भीड़ भी है. हम इस दीपोत्‍सव को धूम-धाम से बनाए, इसका इंतजाम भी भारतीय सेना ने कर दिया है. बॉर्डर पर दिवाली से पहली दीप जलाते भारतीय सैनिक की यह तस्‍वीर अपने आप में सारी तस्‍वीर बयां कर रही है.

पड़ोसी देश पाकिस्‍तान की मंशा है कि भारत की खुशियों पर इस दिवाली पर ग्रहण लगा दिया जाए. इसके लिए आईएसएआई ने तैयारी भी पूरी कर ली थी लेकिन इंडियन आर्मी ने भारत-पाक सीमा से लेकर जम्‍मू-कश्‍मीर तक आतंकियों की हवा टाइट करके रखी हुई है. अखनूर में एक दिन पहले हुआ सेना का एनकाउंटर तो याद ही होगा. सेना के काफिले पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी. इसके बाद अगले 24 घंटे तक एलओसी के पास इस क्षेत्र की भारतीय सेना ने घेराबंदी करके रखी. एक-एक कर सभी तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया.

BMP -2 की ताकत से आतंकी खल्‍लास
जिस जगह यह एनकाउंटर हुआ वो पूरी तरह से जंगल का क्षेत्र था. ऐसे में ऑपरेशन और भी मुश्किल था. भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के दौरान पहली बार BMP -2 तकनीक का इस्‍तेमाल किया था. जिसकी मदद से एक भी खरोंच आए बिना सेना ने तीनों दहशतगर्दों को ठिकाने लगा दिया. इस इंफेंट्री कॉम्बेट व्‍हीकल का असल काम जंग के मैदान में सैनिको को दुश्मन की गोलीबारी से बचाते हुए आगे बढ़ाना है. BMP-2 में 30 mm की गन लगी होती है और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल भी लगाई जा सकती हैं.

अभी कम नहीं हुआ है खतरा
भले ही हम और आप अपनी सेना की मुस्‍तैदी के चलते निश्चिंत हों लेकिन खतरा अभी भी पूरी तरह टला हनीं है. सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से यह खबर आ रही है कि पाकिस्‍तान में बैठे आतंकियों ने दिवाली पर जम्‍मू-कश्‍मीर को दहलाने का एक प्‍लान बनाया है. न्यूज18 इंडिया के पास इस ख़ुफ़िया अलर्ट की कॉपी मौजूद है. अलर्ट में साफ तौर पर लिखा गया है की पाकिस्तान हैंडलर्स प्रेशर कुकर में IED फिट कर डेटोनेटर और जिलेटिन स्ट्रिक का इस्तेमाल कर रेलवे ट्रेक पर बड़ा हमला कर सकते है.

Tags: Diwali, Indian Army news, Terrorist attack

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||