Image Slider

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बुधवार को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. बुधवार सुबह मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा मैसेज मिला. मैसेज भेजने वाले ने 2 करोड़ रुपए की मांग की है. मैसेज में धमकी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह सलमान खान को जान से मार देंगे. इस मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 354(2) और 308(4) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

आपको बतातें चलें कि इसी महीने की शुरुआत में सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर भी इसी तरह के धमकी भरे मैसेज आए थे, जिसमें सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी. बॉलीवुड स्टार को पिछले कुछ महीनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य अभी भी फरार हैं. सिद्दीकी की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सीधा कनेक्शन होने की जांच चल रही है.

FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 09:03 IST

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||