Image Slider

नई दिल्‍ली. पेट्रोल पंप मालिकों की कमाई अब बढ़ने वाली है. सरकारी तेल कंपनियों ने पंप डीलर्स का कमीशन बढ़ा दिया है. इससे डीलर्स की प्रति लीटर कमाई अब बढ़ जाएगी. हालांकि, इसका असर आम ग्राहकों पर नहीं होगा. कंपनियों का दावा है कि इस फैसले से उल्‍टे कई राज्‍यों में तेल की कीमतों में गिरावट आएगी, जिसका फायदा आम आदमी को ही मिलेगा.

दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के खुदरा ईंधन विक्रेताओं ने मंगलवार को पेट्रोल पंप डीलर को दिए जाने वाला कमीशन बढ़ा दिया. इससे खुदरा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. वास्तव में, राज्य के भीतर माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने के कारण ओडिशा, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटेंगी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘लंबित मामले के समाधान के बाद इंडियन ऑयल को डीलर मार्जिन में संशोधन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह संशोधन 30 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होगा. इससे उत्पादों के खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा.’

ये भी पढ़ें – सिर्फ 10 रुपये में खरीदें सोना! वह भी पूरे 24 कैरेट खरा, जियो फाइनेंस ने धनतेरस पर दिया सस्‍ते निवेश का तोहफा

कैसे मिलेगा डीलर को कमीशन
सरकारी तेल कंपनियों का कहना है कि डीलर कमीशन बिक्री और स्थान के अनुसार अलग-अलग होगा. अभी डीलरों को पेट्रोल पर कमीशन के रूप में 1,868.14 रुपये प्रति किलोलीटर के साथ बिल किये गये मूल्य का 0.875 प्रतिशत भुगतान किया जाता है. डीजल पर यह 1389.35 रुपये प्रति किलोलीटर है. साथ ही बिल योग्य मूल्य का 0.28 प्रतिशत कमीशन मिलता है. इसमें कहा गया है कि इससे ग्राहक सेवा मानकों और पेट्रोल पंप कर्मचारियों को लाभ होगा.

माल ढुलाई का खर्चा होगा कम
इंडियन ऑयल का कहना है कि देश भर में निरंतर आधार पर किफायती पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास सफल हुआ है. राज्य के भीतर माल ढुलाई की लागत को तर्कसंगत बनाने का काम किया है, जिससे राज्य के भीतर विभिन्न बाजारों में खुदरा बिक्री मूल्य में अंतर कम होगा. इसमें वे भौगोलिक क्षेत्र शामिल नहीं हैं, जहां आदर्श आचार संहिता लागू है.

केंद्रीय मंत्री ने भी सराहा
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्य के भीतर माल ढुलाई को तर्कसंगत बनाने के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे दूरदराज के (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) के उपभोक्ताओं को लाभ होगा. देश के कई भागों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी. उन्होंने ओडिशा के मलकानगिरी में कुनानपल्ली और कालीमेला का उदाहरण दिया. वहां पेट्रोल की कीमत क्रमशः 4.69 रुपये और 4.55 रुपये कम हो जाएगी और डीजल की दरों में क्रमशः 4.45 रुपये और 4.32 रुपये की कटौती होगी. इसी तरह छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल की कीमत 2.09 रुपये और डीजल की कीमत 2.02 रुपये कम हो जाएंगी.

कई राज्‍यों में कम जाएंगे तेल के दाम
केंछीय मंत्री ने कहा कि इस फैसले से अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मिजोरम में भी कई जगहों पर कीमतों में कमी आएगी. डीलर कमीशन में बढ़ोतरी से पेट्रोल पंप पर ईंधन के लिए आने वाले लगभग सात करोड़ नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी. साथ ही पिछले सात साल से लंबित इस मांग के पूरा होने से पेट्रोल पंप डीलरों और देश भर के 83,000 से अधिक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लगभग 10 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा.

Tags: Business news, Petrol New Rate, Petrol Pump

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||