गाजियाबाद। कौशांबी वैशाली में शनिवार को वार्ड-72 पार्षद कुसुम मनोज गोयल के नेतृत्व में गड्ढा मुक्त अभियान चलाया गया। मुख्य मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे भरे गए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने बताया कि वार्ड के मुख्य मार्गों खड्डा मुक्त अभियान नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा है। एक आदमी के लिए सड़क पर चलना सुखद अनुभव वाला हो, यह हम सभी की साझा जिम्मेदारी है।
गड्ढामुक्ति, सड़कों की मरम्मत का काम अच्छी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। दिवाली से पहले क्षेत्र की सभी सड़कों को दुरुस्त करने का का तेजी से कराया जा रहा है। साथ ही बीच-बीच में निर्माण कार्य की गुणवत्ता के लिए मौके पर जाकर इसका जायजा भी लिया जा रहा है। जूनियर अभियंता संजय गंगवार, सुपरवाइजर तुलसी के साथ चल रहें सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी गई और ठेकेदार को निर्माण कार्य में कोताही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए दिवाली से पहले कार्य को समाप्त करने के लिए कहा गया।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
Follow Us on Social Media
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||