गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस इन्स्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज मुरादनगर में इस वर्ष भी बीपीटी छात्र परिषद द्वारा शनिवार को रंगारंग दिवाली मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन छात्रों की रचनात्मकता एवं उद्यमशीलता को प्रदर्शित करने का अनूठा मंच साबित हुआ। मेले में आईटीएस इन्स्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड एलाइड साइंसेज, आईटीएस डेंटल कॉलेज, और आईटीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्र और शिक्षक गण बडी संख्या में शामिल हुए और आयोजन का भरपूर आनंद लिया। बीपीटी के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों एवं पेय पदार्थों के स्टॉल्स का आयोजन किया।
गोलगप्पे, बेकरी उत्पाद, मोमोज जैसे व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए सभी ने मेले की रौनक बढाई। इसके अलावा ठंडे पेय पदार्थ और विशेष शेक की भी व्यवस्था की गई थी। मेले में विभिन्न प्रकार के खेलों के स्टॉल्स भी लगाए गए, जिससे आगंतुकों को आनंद और मनोरंजन का अवसर प्राप्त हुआ। इस आयोजन में छात्रों को अपनी रचनात्मकता और उद्यमशील क्षमताओं का प्रदर्शन करने का शानदार अवसर दिया। सभी विद्यार्थियों ने पूरे जोष और उत्साह के साथ सहभागिता की जिससे टीम भावना को बढावा मिला और टीम में प्रभावी ढंग से कार्य करने की सीख भी मिली विद्यार्थियों के इस सामूहिक प्रयास ने आयोजन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया और उनके संगठनात्मक कौशल को भी निखारा।
मेले के समापन पर विद्याार्थियों के लिए एक शानदार डीजे पार्टी का भी आयोजन किया गया, जिसने सभी को नृत्य और संगीत के साथ दीवाली के इस उत्सव का भरपूर आनंद उठाने का मौका दिया। सभी विद्याार्थियों ने आईटीएस दी-एजूकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष अर्पित चडढ़ा का इस अमूल्य अवसर के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया। यह आयोजन दीवाली की सच्ची भावना को उजागर करता है, जिसने आईटीएस समुदाय को एकजुट किया और सभी के लिए एक आनंदमय और यादगार अनुभव बना।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
Follow Us on Social Media
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||