-अवैध शराब के खिलाफ चले तीन घंटे के अभियान से जिले में मचा हड़कंप
-आबकारी विभाग की सात टीमों के साथ पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने मार्ग पर बढ़ाया पहरा
-शराब की दुकानों पर पहुंची आबकारी और पुलिस की फोर्स को देख विक्रेताओं में मचा हड़कंप
उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। जनपद गौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब का कारोबार, सार्वजनिक स्थान पर अवैध रुप से शराब का सेवन करने वाले शौकीनों के साथ-साथ शराब विक्रेताओं पर शिकंजा कसने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर संयुक्त टीम द्वारा तीन घंटे का महाअभियान चला गया। तीन घंटे लगातार चले महाअभियान से जिले में हड़कंप की स्थिति बनी रही। सड़कों के साथ लाइसेंसी दुकानों पर पहुंची फोर्स को देखकर शराब विक्रेताओं में भी एकाएक हड़कंप मच गया। जैसे ही एक दुकानों पर टीम पहुंची तो अन्य विक्रेताओं की भी सांसे मानों एक मिनट के लिए थम सी गई। दिवाली त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की टीमें वैसे तो दिन-रात चेकिंग कर रही है। मगर पुलिस का सहयोग मिलने से आबकारी विभाग को भी एकाएक बल मिल गया। इस दौरान संयुक्त टीमों ने जनपद की सभी लाइसेंसी दुकानों पर चेकिंग के साथ-साथ रोड़ चेकिंग और शराब की दुकानों के बाहर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वालों को सबक सिखाया। जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वाले कारोबारियों में जिला आबकारी का खौफ दिखने लगा है। जैसे-जैसे दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है।
वैसे-वैसे शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। दिल्ली-हरियाणा की सीमा से सटे राजमार्ग के साथ चोर रास्तों पर भी आबकारी विभाग और पुलिस की टीमों ने वाहनों को रोक कर चेकिंग की। तीन घंटे चले महाअभियान में भले ही पहले दिन कोई शराब तस्कर टीम की गिरफ्त में न आया हो, लेकिन खौफ जरुर देखने को मिल रहा है। वहीं ग्राहकों से ओवर रेटिंग करने वाले शराब विक्रेताओं को भी अभियान के तहत नियमों का पाठ पढ़ाया गया। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि अगर किसी भी ग्राहक से शराब पर अंकित मूल्यों से एक रुपये अधिक वसूला गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। विक्रेताओं को ग्राहकों के प्रति व्यवहार की जांच के लिए आबकारी विभाग की टीमों ने दुकानों पर मौजूद ग्राहकों से शराब विक्रेता का फीडबैक लिया गया। शराब तस्करों से निपटने के लिए आबकारी विभाग ने त्योहारी सीजन में जिले को एक अभेद सुरक्षा कवच के रुप में तैयार किया हुआ है। बाहरी राज्यों से शराब तस्करी करने वाले माफिया हो या फिर जिले में ही चोरी छिपे शराब तस्करी कर रहे तस्कर उनको पकड़ कर उनकी सही जगह भेजने का काम शुरू हो गया है। अभियान के बीच में दुकान के बाहर और सड़कों पर अवैध रुप से शराब का सेवन कर रहे शौकीनों को घर पर या फिर किसी सुरक्षित स्थान पर शराब का सेवन करने की अपील की गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों को सलाखों के भेजा गया।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में दिवाली त्योहार को लेकर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए सात टीमों का गठन किया है। जिसमें जिले के सात आबकारी निरीक्षकों के साथ एसडीएम और सहायक पुलिस आयुक्त की टीम भी चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई में अपना सहयोग कर रही है। बुधवार को आबकारी निरीक्षक डॉ. शिखा ठाकुर, आशीष पाण्डेय, गौरव चन्द, नामवर सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, अभिनव शाही और रवि जायसवाल की टीम के साथ सहायक पुलिस आयुक्त की टीम द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत तीन घंटे का महाअभियान चलाया गया। जिले की सभी देशी, विदेशी, बियर की दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं कैंटीन की गहनता से चेकिंग की गई। सभी दुकानों पर नियमों को सुनिश्चित कराने के साथ ही दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज करवाया गया। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री न हो साथ ही सभी दुकानों पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सहित संचालित हो रही हैं या नहीं इसकी जांच की गई।
दादरी, पायल हाल, रेलवे रोड स्थित दुकानों का निरीक्षण करते हुए गहनता से चेकिंग की गई। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम 24 घंटे दिल्ली व हरियाणा बॉर्डर पर लगातार चेकिंग कर रही है। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। शराब तस्करों पर लगातार हो रही कार्रवाई का ही परिणाम है कि राजस्व में बढ़ोतरी हुई है और लोग अवैध शराब के खिलाफ जागरूक होकर आबकारी विभाग की कार्रवाई में अपना सहयोग दें रहे है। शराब तस्करों पर कार्रवाई के लिए अपने नेटवर्क को मजबूत करने के साथ धरातल पर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। साथ ही हिदायत भी दी गई कि अवैध शराब के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में किसी भी अधिकारी एवं निरीक्षक की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया इस दौरान शराब की दुकानों के बाहर अवैध रुप से शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। विक्रेताओं को भी सख्त हिदायत दी गई कि ध्यान रहें शराब खरीदने के बाद कोई भी व्यक्ति दुकान के बाहर या फिर अंदर शराब पीता हुआ न मिले, अगर ऐसा होता पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। त्योहार के सीजन में शराब की खपत तो बढ़ती ही है, साथ शराब तस्करी भी बढ़ने की संभावना रहती है। क्योंकि चुनाव और त्योहार के यही दो सीजन शराब तस्करों के लिए सोने पर सुहागे से कम नहीं होते है। इन दिनों शराब तस्कर भी अपने धंधे को चमकाने के लिए हरेक प्रयास करते है। जिससे कि अपने धंधे और नेटवर्क को बढ़ा सकें। जिले में शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार दिन-रात चेकिंग एवं दबिश दे रही है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
Follow Us on Social Media
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||