Image Slider

Fastest hundreds in T20Is: वर्ल्ड क्रिकेट में कमजोर मानी जाने वाली जिम्बाब्वे की टीम ने बुधवार को टी20 मैच में ऐसा खेल दिखाया कि एक-एक करके दर्जनों रिकॉर्ड टूट गए. गाम्बिया के खिलाफ इस रिकॉर्डतोड़ मैच में कप्तान सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे को फ्रंट से लीड किया. उन्होंने 33 गेंद पर शतक ठोककर रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज कराया. यह आईसीसी के फुलटाइम मेंबर यानी टेस्ट खेलने वाली टीमों की ओर से सबसे तेज टी20 शतक का विश्व रिकॉर्ड है.

जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने मैच में 43 गेंद में 133 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 15 छक्के और 7 चौके लगाए. सिकंदर रजा ने सबसे कम गेंदों में शतक बनाने के मामले में रोहित शर्मा और डेविड मिलर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा और डेविड मिलर 35-35 गेंदों में टी20 शतक बना चुके हैं. यह टेस्ट प्लेइंग टीमों की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी था.

टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज शतक का ओवरऑल विश्व रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम है. साहिल चौहान ने इसी साल जून में एस्तोनिया की ओर से खेलते हुए 27 गेंद पर शतक ठोक दिया था. उन्होंने यह पारी साइप्रस के खिलाफ खेली थी.

FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 19:35 IST

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||