Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • PM Modi Will Go To Russia To Attend The 16th BRICS Summit; SC Said Child Marriage Takes Away The Right To Choose A Life Partner
22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइल ने हमास चीफ सिनवार को मारा। दुनियाभर में दिखाई दिया सुपरमून। वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहला सेल्फ पॉवर्ड इनडोर एयर क्वालिटी मॉनिटर लॉन्च किया।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

नेशनल (NATIONAL)

1. बाल विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : बाल विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 18 अक्टूबर को फैसला सुनाया। CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए हमें अवेयरनेस की जरूरत है, सिर्फ सजा के प्रावधान से कुछ नहीं होगा।

बाल विवाह के मामलों पर NGO सोसाइटी फॉर एनलाइटनमेंट एंड वॉलंटरी एक्शन ने 2017 में जनहित याचिका दायर की थी।

बाल विवाह के मामलों पर NGO सोसाइटी फॉर एनलाइटनमेंट एंड वॉलंटरी एक्शन ने 2017 में जनहित याचिका दायर की थी।

  • CJI ने कहा, हमने बाल विवाह की रोकथाम पर बने कानून (PCMA) के उद्देश्य को देखा और समझा। इसके अंदर बिना किसी नुकसान के सजा देने का प्रावधान है, जो अप्रभावी साबित हुआ। हमें जरूरत है अवेयरनेस कैंपेनिंग की।
  • सुप्रीम कोर्ट ने 10 जुलाई को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
  • ये याचिका सोसाइटी फॉर एनलाइटनमेंट एंड वॉलेंटरी एक्शन ने 2017 में लगाई थी।
  • NGO का आरोप था कि बाल विवाह निषेध अधिनियम को शब्दशः लागू नहीं किया जा रहा है।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

2. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने रूस जाएंगे पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर को कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस का दौरा करेंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर वे इस समिट में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने 18 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी।

16वां ब्रिक्स समिट रूस की अध्यक्षता में कजान में आयोजित किया जा रहा है।

16वां ब्रिक्स समिट रूस की अध्यक्षता में कजान में आयोजित किया जा रहा है।

  • इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्वारा कजान में ब्रिक्स सदस्य देशों के समकक्षों और आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है।
  • दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुए 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में 6 अतिरिक्त देशों को निमंत्रण देकर इसका विस्तार किया गया था।
  • नए आमंत्रित देशों में पश्चिम एशिया से ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE), अफ्रीका से इजिप्ट और इथियोपिया और लैटिन अमेरिका से अर्जेंटीना शामिल हुए थें।
  • ब्रिक्स (BRICS) दुनिया की पांच अग्रणी उभरती अर्थव्यवस्थाओं- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के समूह के लिये एक संक्षिप्त शब्द (Abbreviation) है।
  • 2001 में ब्रिटिश अर्थशास्त्री जिम ओ’नील ने ब्राजील, रूस, भारत और चीन की चार उभरती अर्थव्यवस्थाओं का वर्णन करने के लिये BRIC शब्द गढ़ा था।
  • वर्ष 2006 में BRIC विदेश मंत्रियों की पहली बैठक के दौरान इस समूह को औपचारिक रूप दिया गया था।
  • दिसंबर 2010 में दक्षिण अफ्रीका को BRIC में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया था जिसके बाद इस समूह का संक्षिप्त नाम BRICS किया गया।

3. इजराइल ने हमास चीफ सिनवार को मारा : 17 अक्टूबर की रात किए गए हमले में हमास चीफ चीफ याह्या सिनवार मारा गया। ये इजराइल पर 7 अक्टूबर, 2023 को किए गए हमले का मास्टरमाइंड था। इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने सिनवार की मौत की पुष्टि की है।

सिनवार की मौत की जांच के लिए DNA टेस्ट किया गया।

सिनवार की मौत की जांच के लिए DNA टेस्ट किया गया।

  • दरअसल, इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने 16 अक्टूबर को रूटीन ऑपरेशन में दक्षिणी गाजा की एक इमारत पर हमला किया था।
  • इसमें हमास के 3 सदस्यों के मारे जाने की खबर आई।
  • बाद में पता चला कि इनमें से एक याह्या सिनवार है।
  • इससे पहले 7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजराइल पर 3 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे।
  • इसके अलावा हमास के कई सौ लड़ाके इजराइल में घुसे थे जिन्होंने कई इजराइलियों को मारा और 200 से ज्यादा को बंधक बना लिया था।
  • इसी दिन से इजराइल ने सिनवार की तलाश शुरू कर दी थी।
  • हमास फिलिस्तीन का इस्लामिक चरमपंथी समूह है, जो गाजा पट्टी से संचालित होता है।
  • 2007 में गाजा पर नियंत्रण के बाद हमास के विद्रोहियों ने इजराइल को बर्बाद करने की कसम खाई।
  • तब से लेकर हालिया हमले तक ये चरमपंथी संगठन इजराइल के साथ कई बार युद्ध छेड़ चुका है।
  • इजराइल, इजिप्ट और भूमध्यसागर के बीच की पट्टी को गाजा कहते हैं। वो 41 किलोमीटर लंबा और 10 किलोमीटर चौड़ा इलाका है।
  • यहां करीब 23 लाख लोग रहते हैं और ये दुनिया की सबसे ज्यादा सघन आबादी वाले इलाकों में से एक है।
  • गाजा हवाई क्षेत्र और तटीय इलाके इजराइल के नियंत्रण में हैं।
  • इस नियंत्रण के साथ इजराइल ही ये तय करता है कि गाजा से कौन सी चीज बाहर आएगी और क्या कुछ अंदर जाएगा।
  • इसी तरह इजिप्ट गाजा बॉर्डर पर ये तय करता है कि कौन लोग यहां से अंदर-बाहर आ या जा सकेंगे।

मिसलीनियस (MISCELLANEOUS)

4. दुनियाभर में दिखाई दिया सुपरमून : दुनियाभर में 17 अक्टूबर को सुपरमून दिखाई दिया। इस दौरान चंद्रमा का आकार सामान्य से 14% बड़ा दिखाई दिया। चांद 30% ज्यादा चमकीला भी नजर आया।

सुपरमून तब होता है जब पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है।

सुपरमून तब होता है जब पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है।

  • इस वजह से चांद ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखाई देता है।
  • इस सुपरमून को देखने पर ऐसा लगा जैसे यह पृथ्वी के करीब आ रहा है।
  • इस साल यह तीसरा सुपरमून था।
  • गुरुवार को चांद पृथ्वी से लगभग 351,519 किमी दूर रहा।
  • जबकि आमतौर पर यह सबसे दूर 4,05,000 किमी और सबसे करीब 3,63,104 किमी होती है।
  • पिछले महीने 18 सितंबर को भी सुपरमून दिखाई दिया था, तब चांद पृथ्वी से 357,485 किमी दूर था।
  • वहीं, साल का पहला सुपरमून 19 अगस्त को दिखाई दिया था, तब चांद धरती से 361,969 किमी दूर रहा था।
  • साल का चौथा सुपरमून 15 नवंबर को देखने को मिलेगा, तब चांद धरती से 361,866 किमी दूर रहेगा।
  • चांद धरती के चारों ओर एक अंडाकार कक्षा में चक्कर लगाता है, इसलिए पृथ्वी और चांद के बीच की दूरी हर दिन बदलती रहती है।
  • जब चांद पृथ्वी से सबसे ज्यादा दूर होता है तो उसे एपोजी (Apogee) कहते हैं।
  • जब चांद पृथ्वी के सबसे करीब होता है तो, उसे पेरिजी (Perigee) कहते हैं।
  • जब चांद पेरिजी यानी धरती के सबसे करीब हो और पूर्णिमा पड़ जाए, उसे ही सुपरमून कहा जाता है।
  • 1979 में एस्ट्रोलॉजर रिचर्ड नोल ने पहली बार ‘सुपरमून’ शब्द का इस्तेमाल किया था।
  • सुपरमून के वक्त धरती से चांद 14% ज्यादा बड़ा और 30% ज्यादा चमकदार दिखाई देता है।

लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH & EVENT)

5. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहला सेल्फ पॉवर्ड इनडोर एयर क्वालिटी मॉनिटर लॉन्च किया : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 17 अक्टूबर को केरल के तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश के पहले स्व-संचालित इनडोर एयर क्वालिटी मॉनिटर का अनावरण किया। पहले सेल्फ पॉवर्ड इनडोर एयर क्वालिटी मॉनिटर का नाम ‘पवना चित्रा’ रखा गया है।

इस ऑफ-ग्रिड एयर क्वालिटी मॉनिटर को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इंस्टीट्यूशन्स ने विकसित किया है।

इस ऑफ-ग्रिड एयर क्वालिटी मॉनिटर को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इंस्टीट्यूशन्स ने विकसित किया है।

  • ‘पवना चित्रा’ टेक्नोलॉजी, ट्रेडिशन और आर्ट का एक पॉवरफुल ब्लेंड है।
  • ये इंटरनल सोलर सेल के जरिए ऑपरेट किया जाता है।
  • ये पूरी तरह से स्वदेशी है और इसे देश में उपलब्ध मटेरियल से तैयार किया गया है।
  • इसे काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च – नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंटरडिसिप्लिनरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CSIR-NIIST) ने डेवलप किया है।

अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT)

6. नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मुबारक गुल प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए : जम्मू-कश्मीर की नई सरकार बनने के बाद सभी मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए गए। इसके बाद अब उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने 18 अक्टूबर को मुबारक गुल को केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मुबारक गुल ईदगाह निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मुबारक गुल ईदगाह निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं।

  • 21 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे श्रीनगर विधानसभा में जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।
  • गुल स्थायी अध्यक्ष चुने जाने तक अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
  • यह नियुक्ति जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 24 के तहत स्थापित संवैधानिक ढांचे के हिस्से के रूप में की गई है।
  • इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने 16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
  • इसके साथ ही उमर इस केंद्र शासित राज्य के पहले सीएम बन गए।
  • राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला को शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
  • वहीं, नौशेरा से विधायक सुरेंदर कुमार चौधरी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

18 अक्टूबर का इतिहास : 2004 में आज के दिन 90 के दशक में दक्षिण भारत के जंगलों में राज करने वाले कुख्यात चंदन तस्कर और दस्यु सरगना ‘वीरप्पन’ पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। वीरप्पन का जन्म 8 जनवरी 1952 को कर्नाटक के गांव गोपिनाथम में हुआ था। वीरप्पन का असली नाम मुनिस्वामी वीरप्पन था। हाथी दांत के लिए सैकड़ों हाथियों की हत्या और चन्दन तस्करी के लिए करीब 150 से अधिक लोगों की हत्या करने वाले इस खूंखार डाकू की यादें आज भी तमिलनाडु के लोगों की जहन में जिंदा हैं।

साल 2000 की बात है, जब दक्षिण भारत के मशहूर फिल्म अभिनेता राज कुमार का दस्यु सरगना वीरप्पन ने अपरहण कर लिया और उन्हे अपने पास 100 दिनों से अधिक समय तक रखा था।

साल 2000 की बात है, जब दक्षिण भारत के मशहूर फिल्म अभिनेता राज कुमार का दस्यु सरगना वीरप्पन ने अपरहण कर लिया और उन्हे अपने पास 100 दिनों से अधिक समय तक रखा था।

  • 1386 : जर्मनी में हैडलबर्ग विश्वविद्यालय की स्थापना हुई।
  • 1648 : उत्तर अमेरिकी उपनिवेशों में ‘बोस्टन शूमेकर्स’ पहला श्रम संगठन बना।
  • 1892 : अमेरिका में शिकागो से न्यूयॉर्क के बीच पहली लंबी दूरी की वाणिज्यिक फोन लाइन को शुरू किया गया।
  • 1898 : अमेरिका ने स्पेन से प्यूर्टो रिको का अपने कब्जे में लिया।
  • 1922 : ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी की स्थापना हुई, जिसका नाम बाद में बदलकर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन किया गया।
  • 1954 : टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स कंपनी ने पहले ट्रांजिस्टर रेडियो का निर्माण किया।
  • 1972 : पहले मल्टी-पर्पज हेलीकॉप्टर SA-315 का बेंगलुरु में हवाई परीक्षण।
  • 1991 : दक्षिण पश्चिम एशिया और दक्षिणी पूर्वी यूरोप के मुहाने पर स्थित अजरबैजान ने तत्कालीन सोवियत रूस से स्वतंत्र होने की घोषणा की।

बीते दिनों के करेंट अफेयर्स भी पढ़ें…

करेंट अफेयर्स 17 अक्टूबर : जस्टिस संजीव खन्ना होंगे 51वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया; नायब सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने

सुप्रीम कोर्ट में ‘लेडी ऑफ जस्टिस’ यानी न्याय की देवी की नई मूर्ति लगाई गई। इंडियन रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया। वहीं, MP की निकिता पोरवाल ‘मिस इंडिया 2024’ बनीं। पढ़ें पूरी खबर…

करेंट अफेयर्स 16 अक्टूबर : उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर UT के पहले मुख्यमंत्री बने, SCO की बैठक में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी हुई। नायब सैनी दोबारा हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अल्जीरिया में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित हुईं। पढें पूरी खबर…​​​​​​​

खबरें और भी हैं…
Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||