Image Slider

प्रयागराज. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान ने फूलपुर और मझंवा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है. दोनों सीटों पर जल्द ही अनुसूचित वर्ग के प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. पार्टी एनडीए गठबंधन में शामिल है, इसके बावजूद उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों सीटों से तीन-तीन प्रत्याशियों के नाम का पैनल पार्टी की संसदीय बोर्ड को भेज दिया गया है. जल्द ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होगा. पासवान ने दावा किया कि पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी चुनाव प्रचार करेंगे.

राजीव पासवान के मुताबिक फूलपुर सीट पर उनकी लड़ाई समाजवादी पार्टी से है. उन्होंने दावा किया है कि पार्टी 2027 को लेकर तैयारी कर रही है. दावा है कि पार्टी का संगठन जमीनी स्तर पर काफी मजबूत है. लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को इसका फायदा भी मिला. कहा 26 सितंबर को कौशांबी में पार्टी ने वंचित वर्ग समाज सम्मेलन किया था. इसके बाद पार्टी 16 नंबर को प्रतापगढ़, 4 दिसंबर को बलिया में वंचित वर्ग समाज सम्मेलन करेगी.

इन 9 सीटों पर 13 नवंबर को होगा उपचुनाव
उत्तर प्रदेश ली 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उसमें फूलपुर, कटेहरी, करहल, सीसामऊ, मझवां, गाजियाबाद सदर, खैर, मीरापुर और कुंदरकी विधानसभा सीट का नाम शामिल है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान ने फूलपुर और मझवां पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है.

Tags: Chirag Paswan, Prayagraj News, UP news

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||