Image Slider

नई दिल्‍ली. कर्नाटक के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ती नजर आ रही है. मैसूर स्थित अपने फॉर्म हाउस में नौकरानी से रेप की जांच कर रही कर्नाटक पुलिस ने रेवन्‍ना के डीएनए सैंपल मैच होने का दावा किया है. इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कुल तीन में से एक मामले में महिला से रेप और मारपीट के दिन पहने गए कपड़े से बालों के रोम और शरीर के तरल पदार्थ के डीएनए सैंपल मैच कर गए हैं. कर्नाटक फोरेंसिक की यह रिपोर्ट जनता दल सेक्‍युलर (JDS) के नेता पर सैक्‍स स्‍कैंडल से जुड़े मामलों की जांच कर रही एसआईटी को सौंप दी गई है.

पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि डीएनए रिपोर्ट की जांच के दौरान बरामद कपड़ों पर आरोपी और पीड़िता के डीएनए के साथ मिलान पाया गया है. फॉर्म हाउस में एक नौकरानी से यौन उत्‍पीड़न के मामले में रेवन्‍ना के डीएनए मिलान का दावा किया जा रहा है. दावा किया गया कि बाद में झगड़े के बाद पीड़ित महिला का काम से निकाल दिया गया था, लेकिन उसने अपने कपड़े सर्वेंट क्वार्टर में छोड़ दिए थे. तलाशी के दौरान कपड़े और अन्य सामग्री बरामद की गई. पुलिस सूत्र ने कहा कि कपड़ों की फोरेंसिक और डीएनए जांच की गई और पीड़िता द्वारा पहने गए पेटीकोट से आरोपी का डीएनए मिलान पाया गया.

डीएनए सैम्‍पल से पुलिस के दावे को और मजबूती मिली है. यह सबूत सप्‍लीमेंट्री चार्जशीट के साथ कोर्ट में जमा करवा दिए गए हैं. पुलिस ने रेवन्‍ना पर महिला से दुष्‍कर्म अैर आपराधिक धमकी देने के तहत मुकदमा दर्ज किया था. एसआईटी ने कहा है कि फोरेंसिक रिपोर्ट ने अपराध में उनकी इस मामले में भूमिका स्थापित होती है. एसआईटी की 1,632 पन्नों की चार्जशीट में 113 गवाहों को जोड़ा गया है. महिला को 5 मई को मैसूर के पास एक फार्महाउस से बचाया गया था. कथित तौर पर रेवन्ना के परिवार ने उसे बंधक बनाकर रखा था, क्योंकि उसके मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किए गए महिलाओं पर यौन हमलों के वीडियो में उसकी पहचान हो गई थी.

FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 09:34 IST

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||