Image Slider





-गाजियाबाद और बागपत के खिलाडिय़ों का दबदबा, अधिकारियों ने बढ़ाया प्रतिभागियों का हौंसला
-जिला सूचना अधिकारी और उप क्रीड़ा अधिकारी ने थामा तीर कमान

गाजियाबाद। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में दूसरे दिन सोमवार को खिलाडिय़ों ने प्रतिभा दिखा पदक पर निशाना साधा। इसमें पुरुष रिकर्व वर्ग में बागपत के उज्ज्वल धामा ने गोल्ड जीता तो महिला रिकर्व वर्ग में मथुरा की कृष्णा ने शीर्ष स्थान हासिल किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में करीब 450 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन महामाया स्टेडियम में 13 से 15 अक्तूबर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तकनीकी प्रबंधक सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि सोमवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई वर्गों के मुकाबले खेले गए। इसमें पुरुष रिकर्व वर्ग में बागपत के उज्जवल धामा ने शानदार निशाना लगा गोल्ड झटका। दूसरे स्थान पर प्रेरित विद्वान और तीसरे स्थान पर आर्यन राणा रहे। इसके बाद महिला रिकर्व वर्ग में मथुरा की कृष्णा ने शीर्ष स्थान हासिल किया।

दूसरे स्थान पर गाजीपुर की अमीषा चौरसिया और तीसरे स्थान पर गोरखपुर की खुशी कुमारी रही। पुरुष कंपाउंड वर्ग में मथुरा के सचिन चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता। दूसरे स्थान पर गाजियाबाद के प्रवीण कुमार और तीसरे स्थान पर यूपी पुलिस के हर्ष बालियान रहे। महिला कंपाउंड में गाजियाबाद की रिशा राठी पहले, गाजियाबाद की साक्षी चौधरी दूसरे और यूपी पुलिस की आंचल राय तीसरे स्थान पर रहीं। इसके बाद पुरुष इंडियन ग्राउंड स्पर्धा में जयदीप कुशवाहा ने गोल्ड जीता तो महिला इंडियन राउंड में दीपिका पांडे विजेता बनी। तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि मंगलवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन टीम इवेंट और मिक्सड इवेंट के मुकाबले खेले जाएंगे।

खेल प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों के हौंसला अफजाई के लिए जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह और उप क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई ने भी तीर कमान थामा। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि उन्हें मन लगाकर अपने लक्ष्य की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहिए। हारना-जीतना कोई बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात तो यह है कि आप खेल रहे हैं, आपके अन्दर खेलना का हुनर है, आप कुछ कर सकते हैं। आज के खेल में आप अगर हार गये हैं तो यह हार आपके लक्ष्य प्राप्ति हेतु एक वरदान है, जिस प्रकार इंसान ठोकर लगने के बाद सम्भल व समझकर चलता है उसी प्रकार यह हार भी आपको आगे सम्भल कर समझदारी से खेलना सिखायेगी और आपके हुनर को और ज्यादा निखारेगी।




Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||