Image Slider

Happy Dussehra 2024 Wishes in Hindi: आज शारदीय नवरात्रि का समापन हो जाएगा. इसके बाद दशमी तिथि पर विजय उत्सव मनाया जाता है. ऐसे में कल यानी 12 अक्टूबर को देश भर में दशहरा या विजयादशमी का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा. विजयादशमी बुराई, अहंकार, असत्य पर सत्य और अच्छाई की जीत का प्रतीक है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्री राम इस दिन अन्याय और अत्याचार के प्रतीक रावण का वध कर लंका पर जीत हासिल की थी. इस खुसी के असवर पर शाम के समय रावण, मेघनाथ, कुम्भकर्ण का दहन किया जाता है. इनका पुतला जलाया जाता है. लोग खुशियां मनाते हैं. अपने-अपने तरीके से दशहरा का मेला आयोजित किया जाता है. एक-दूसरे को दशहरा की विशेज भेजते हैं. आपको भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और ऑफिस कलीग्स को भेजना है दशहरा की शुभकामनाएं संदेश तो यहां डालें कुछ टॉप चुनिंदा संदेशों पर…

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश (Dussehra 2024 Wishes) 

अपने भीतर के रावण को
जो खुद आग लगाएगा
सच मानिए सही मायने में
वही दशहरा मनाएगा.
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस बार की दशहरा पर
मेरे भाई बस तू काम कर इतना
बैठा है जो मन में तेरे
उस रावण का सर्वनाश कर.
दशहरा की ढेरों शुभकामनाएं!

अधर्म पर धर्म की विजय
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय
पाप पर पुण्य की विजय.
दशहरा की शुभकामनाएं!

अपने दिल में प्रभु श्री राम का नाम करें धारण
अपने अंदर के रावण का आज ही करें सर्वनाश.
दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

बुराई का नाश हो, सुख का आवास हो
राम बसे आपके मन में
रावण कभी न आपके आसपास हो.
विजयादशमी की ढेरों बधाई!

भगवान राम ने जैसे जीती थी लंका
उसी तरह आप भी जीत लें पूरी दुनिया
इस बार दशहरे पर आपको मिल जाएं
जीवन की सारी खुशियां.
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!

बुराई का हो विनाश
दशहरा लाए खुशियों की आस
संकटों और दुखों का हो नाश.
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

रावण को जलाओ
बुराई को आग लगाओ
अच्छाई को अपनाओ.
हैप्पी दशहरा 2024

काल कोई भी हो हर काल की यही रीत होगी,
हमेशा अच्छाई की बुराई पर जीत होगी.
हैप्पी दशहरा 2024

रावण का सर्वनाश हो,
हर हृदय में श्री राम का वास हो.
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!

इसे भी पढ़ें: दुर्गा पूजा का पंडाल है या मेट्रो ट्रेन? देखते खा जाएंगे धोखा, कोलकाता में दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़, देखें वायरल वीडियो

Tags: Dharma Aastha, Dussehra Festival, Lifestyle, Ravana Dahan, Trending news

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||